इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इकलौता ऐसा टूर्नामेंट है जो युवा टैलेंट के लिए जाना जाता है. हर साल इस लीग में हिस्सा लेने कई युवा खिलाड़ी आते हैं और अपना नाम बनाते हैं. इसी में एक नाम दिल्ली के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा का भी है. सुयश इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं. सुयश ने अब तक अपनी राज्य की टीम के लिए भी नहीं खेला है और कुछ मैचों के दम पर ही उन्हें आईपीएल में चुन लिया गया. सुयष एक लेग स्पिनर हैं और इस सीजन में वो अपनी फिरकी से कई बल्लेबाजों को नचा रहे हैं.
आईपीएल की खोज हैं सुयश
अब तक इस गेंदबाज ने 8 मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं. सुयश को आईपीएल की खोज बताया जा रहा है. लेकिन 19 साल के इस स्पिनर की शुरुआत कैसे हुई थी? आईपीएल के साथ खास बातचीत में सुयश ने उस वक्त का खुलासा किया जब उनका चयन अंडर 19 टीम में नहीं हो पाया था और उनके बड़े बाल भी इसका कारण थे.
मैं दो घंटे रोता रहा था: सुयश
सुयश ने अपनी बातचीत में कहा कि, पिछले साल मैंने अंडर 19 के ट्रायल्स दिए थे. काफी अच्छा किया था और मुझे उन लोगों ने सेलेक्ट भी कर लिया था. और फिर रात को शायद 12:30-1 बजे लिस्ट आई थी. मैं सो चुका था. मेरी 3 बजे आंख खुली और मैं 3 बजे से 5 बजे तक सिर्फ रोया था. इस स्पिनर ने आगे कहा कि, उन्होंने एक बार फिर मुझे फोन किया और ये कहा कि, आप एक बार और देखना चाहते हैं. और फिर उन्होंने बोला का हम आपको एंटरटेन नहीं करेंगे. वहां से भी मैं रोता हुआ गया था.
सुयश ने आगे कहा कि, उसके बाद मैं घर गया और मैं गंजा हो गया था. मैं बहुत ज्यादा निराश हो गया था कि मेरी क्या गलती है. मैं अच्छा भी कर रहा हूं. उसके बाद भी मेरे साथ ऐसा हो रहा है. उसके बाद मैंने सोच लिया कि, मैं अपनी स्किल ऐसी कर लूंगा कि मुझे घर से लोग लेकर जाएंगे.
बता दें कि सुयश ने अब तक दिल्ली के लिए नहीं खेला है. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्हें मौका मिलेगा. लेग स्पिनर ने कहा कि, वो जब केकेआर के लिए ट्रायल्स के लिए गए थे तब उन्हें उम्मीद नहीं था कि वो पहले ही सीजन में चुने जाएंगे. लेकिन जब उनका सेलेक्शन हुआ तब मेरे पिता काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:
जब चीजें आपके पक्ष में नहीं जाती तो दुनिया...पहले ओवर में 26 रन खाने वाले नीतीश राणा का बड़ा बयान
यशस्वी जायसवाल की खतरनाक पारी के बाद पूर्व भारतीय सेलेक्टर का बड़ा बयान, विराट और रोहित पर कसा तंज