आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) का सामना हुआ. मुंबई के वानखेड़े मैदान में हालांकि मुंबई लोकल के गेंदबाजों पर चेन्नई एक्सप्रेस के बल्लेबाज भारी पड़े और मैच को एकतरफा अंदाज में 11 गेंद रहते 7 विकेट से अपने नाम कर डाला. चेन्नई के लिए गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा (3 विकेट) और मिचेल सैंटनर (2 विकेट) ने जहां अहम योगदान दिया. वहीं बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे ने तबाही लाते हुए मैच को शुरू में ही हल्का कर डाला. रहाणे ने अपनी पारी के दौरान आईपीएल 2023 में अभी तक की सबसे तेज 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ते हुए 27 गेंदों पर 7 चौके और तीन छक्के से 61 रनों की तज तर्रार पारी खेली. जिससे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी रहाणे से खुश नजर आए और उन्होंने बताया कि कैसे रहाणे का मनोबल बढाया.
जाओ और एंज्वॉय करो
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान धोनी ने रहाणे की बल्लेबाजी के बारे में कहा, "आईपीएल के 16वें सीजन शुरू होने से पहले ही मैंने रहाणे से काफी बातचीत की थी. मैंने उनसे यही कहा था कि जाओ और अपनी ताकत के साथ खेलो. बाकी कुछ मत सोचो और मैच एंज्वॉय करो, टेंशन नहीं लेना मैं तुम्हे पूरी तरह से बैक करूंगा. वह ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो लगातार छक्के मारता चला जाएगा. लेकिन तकनीकी तौरपर वह बहुत मजबूत है. मुझे बहुत खुशी है, जिस तरह से उसने बल्लेबाज की है."
धोनी ने बताया सीएसके का पहला टारगेट
वहीं धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले लक्ष्य के बारे में भी बताते हुए कहा, "हमारा पहला टारगेट मैच जीतकर क्वालीफायर में जगह बनाना है. जो भी समस्याएं आपके सामने हैं. उन्हें देखना होगा और अंक अर्जित करते हुए आगे बढना होगा."
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 158 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में चेन्नई का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के रूप में गिरा और वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. मगर इसके बाद रहाणे ने बल्ले से तबाही मचा डाली और 19 गेंदों पर फिफ्ट जड़ी. जिससे चेन्नई ने पावरप्ले यानि 6 ओवरों में ही एक विकेट पर 68 रन बना डाले थे. रहाणे की इसी पारी से मैच हल्का हो गया और चेन्नई ने आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल कर डाली. वहीं रहाणे ने जीत के बाद फिर से टेस्ट टीम इंडिया में वापसी पर बयान देते हुए कहा कि उनका सपना है मुंबई के वानखेड़े मैदान पर टेस्ट मैच खेलना. जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय
IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO