Akash Madhwal : 5 साल पहले थामी लेदर बॉल, मुंबई के लिए 5 रन देकर 5 विकेट से रचा इतिहास, बुमराह और मलिंगा भी नहीं कर सके ये करिश्मा

Akash Madhwal : 5 साल पहले थामी लेदर बॉल, मुंबई के लिए 5 रन देकर 5 विकेट से रचा इतिहास, बुमराह और मलिंगा भी नहीं कर सके ये करिश्मा

आईपीएल 2023 (IPL) के एलिमिनेटर मुकाबले से स्टार बनने वाले आकाश मधवाल की चर्चा चारों तरफ हैं. आकाश ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3.3 ओवरों में पांच रन देकर 5 विकेट चटकाए और मुंबई इंडियंस को एकतरफा जीत दिला डाली. इस तरह पांच साल पहले लेदर बॉल हाथ में थामने वले टेनिस बॉल खिलाड़ी आकाश ने आईपीएल में ऐसा कारनामा कर दिखाया है. जो अभी तक आईपीएल में खेलने वाले लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज भी नहीं कर सके.

 

5 साल पहले थामी लेदर बॉल 


आकाश की बात करें तो इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उत्तराखंड से आने आकाश पहले टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे. मगर पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने क्रिकेट को ही चुना और चार से पांच साल पहले ही लेदर बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. आकाश ने क्रिकेट के मैदान में बहुत जल्दी झंडे गाड़े और साल 2019 में उन्होंने उत्तराखंड से तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. इसके बाद साल 2022 में सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद आकाश मुंबई की टीम का हिस्सा बने लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था.

 

7 मैचों में चटका चुके हैं 13 विकेट 


साल 2023 में मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे. जबकि जोफ्रा आर्चर भी बीच सीजन में मुंबई का साथ छोड़कर चले गए. ऐसे में दिग्गज गेंदबाजों की कमी आकाश ने खलने नहीं दी और अभी तक मुंबई के लिए 7 मैचों में 13 विकेट चटकाकर उन्होंने खुद को साबित कर डाला है. इनता ही नहीं लखनऊ के खिलाफ आईपीएल प्लेऑफ के किसी एक मैच में पांच विकेट चटकाने वाले वह पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. 13 साल पहले प्लेऑफ के मुकाबले में चेन्नई के लिए डग बॉलिंजर ने 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे.

 

आईपीएल प्लेऑफ में बेस्ट गेंदबाजी स्पेल :-

 

5/5 - आकाश मधवाल vs लखनऊ, 2023
4/13 - डग बोलिंजर vs डेक्कन चार्जर्स, 2010 सेमीफाइनल 
4/14 - जसप्रीत बुमराह vs दिल्ली, 2020 क्वालीफायर-1
4/14 - धवल कुलकर्णी vs आरसीबी, 2016  क्वालीफायर-1

 

आईपीएल में किसी अनकैप्ड भारतीय प्लेयर का गेंदबाजी बेस्ट स्पेल :-

 

5/5 - आकाश मधवाल vs लखनऊ, चेन्नई, 2023
5/14 - अंकित राजपूत vs एसआरएच, हैदराबाद, 2018
5/20 - वरुण चक्रवर्ती  vs दिल्ली, अबू धाबी, 2020
5/25 - उमरान मलिक vs गुजरात, मुंबई वानखेड़े, 2022

 

कुंबले के रिकॉर्ड पर रखा कदम


आईपीएल इतिहास के किसी एक मैच में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाने के मामले में 29 साल के आकाश ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर डाली है. कुंबले ने केपटाउन के मैदान में राजस्थान के खिलाफ आरसीबी से खेलते हुए साल 2009 में पांच रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Akash Madhwal : 'बुमराह की अपनी जगह है, मैं बस...', 'पंजा' जड़ने वाले आकाश मधवाल ने बताया जीत का प्लान

'जब 8 रन मिलेंगे तब मारूंगा 100 मीटर का छक्का', रोहित शर्मा अपनी टी20 बैटिंग बदलने को तैयार, बोले- एंकर का रोल खत्म