इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. तबसे लेकर अभी तक हर साल आईपीएल का सीजन खेला जाता रहा है. इस लीग में पहली बार किसी बाप बेटे की जोड़ी नजर आई है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साल 2008 से लेकर साल 2013 तक इस लीग में अपने बल्ले का जलवा दिखाया. जिसके बाद अब उनका बेटा आईपीएल में गेंदबाजी से जलवा दिखा रहा है. इन दोनों की जोड़ी आईपीएल खेलने वाले पहली बाप-बेटे की जोड़ी बनी है. हालांकि इसी बीच बेटे अर्जुन ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया है. जो काम उनके पिता 6 आईपीएल सीजन खेलने के बाद भी नहीं कर सके.
अंतिम ओवर में छा गए अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर अपने आईपीएल करियर का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस के लिए 18 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ खेल रहे थे. इस मैच के दौरान हैदराबाद को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था. जिससे अंतिम ओवर में 6 गेंदों पर हैदराबाद को 20 रन की दरकार थी. मगर मुंबई के लिए दूसरा मैच खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी सटीक यॉर्कर से सभी का दिल जीत लिया. अर्जुन ने दबाव भरे माहौल में बेहतरीन गेंदबाजी की और सिर्फ 5 रन दिए. जबकि अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को आउट करने के साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी चटकाया.
ये भी पढ़ें :-