आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में शनिवार को होने वाले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पंजाब ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने भी पंजाब के गेंदबाजों को माकूल जवाब दिया और अंतिम 6 गेंदों पर 16 रन के रोमांचक मोड़ पर मैच आ गया था. मगर तभी पंजाब के लिए स्टंप तोड़ गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप ने मैच का रुख पलट दिया और हीरो बनकर सामने आए.
अंतिम ओवर में टूटे दो स्टंप
पंजाब के लिए आखिरी ओवर अर्शदीप लेकर आए और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. अर्शदीप की पहली गेंद पर टिम डेविड सिंगल लेकर दूसरे छोर पर चले गए. इसके बाद तिलक वर्मा को डॉट गेंद फेंकी. तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने तिलक का मिडिल स्टंप उखाड़ा और वह दो भागों में टूट गया. तिलक 4 गेंद में तीन रन बनाकर चलते बने. तभी चौथी गेंद पर नेहल वढेरा आए और उनको भी पहली गेंद पर आउट किया. इस दौरान भी अर्शदीप ने मिडिल स्टंप को दो भागों में दूसरी बार तोड़ दिया. अब पांचवी गेंद आर्चर डॉट खेल गए और 6वीं गेंद पर सिंगल ही ले सके. जिससे मुंबई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और उसे 13 रन से हार का सामना करना पड़ा.
अर्शदीप ने बताया कैसे बदली गेंदबाजी
अर्शदीप ने अपने चार ओवर के स्पेल में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए और पंजाब को जीत दिला डाली. जिसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि जब भी आप विकेट लेते हैं तो अच्छा महसूस होता है. लेकिन ये ख़ुशी तब और बढ़ जाती है. जब आपको मैच में जीत मिलती है. मैंने नो बॉल से बचने के लिए IPL 2023 से पहले अपने रनअप में बदलाव किया था. जिससे मुझे लय मिली और अब मैं अपनी गेंदबाजी को एन्जॉय कर रहा हूं. मेरे अंदर शांति भी आ गई है और दिल की धड़कने 120 के पार भी नहीं जाती है.
ये भी पढ़ें :-