IPL 2023: उसने मुझे मारा इसलिए मैंने...क्यों केकेआर के बल्लेबाज से जा भिड़े अर्शदीप सिंह, लड़ाई की असली वजह आई सामने

IPL 2023: उसने मुझे मारा इसलिए मैंने...क्यों केकेआर के बल्लेबाज से जा भिड़े अर्शदीप सिंह, लड़ाई की असली वजह आई सामने

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दूसरा मुकाबला मोहाली में खेला गया जिसमें शिखर धवन की पंजाब के सामने नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स थी. हालांकि इस मैच पर शुरु से बारिश का साया था और अंत में बारिश ने खेल बिगाड़ा भी. भानुका राजपक्षे की शानदार फिफ्टी और अर्शदीप सिंह की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने इस मुकाबले पर 7 रन से कब्जा कर लिया. भानुका तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 32 गेंद पर 50 रन ठोक टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे. वहीं अर्शदीप सिंह ने 3 ओवरों में 19 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए.

 

इस गेंदबाज ने केकेआर के ओपनर मनदीप सिंह, नंबर 3 बैटर अनुकूल रॉय और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का विकेट लिया. उनकी कमाल की गेंदबाजी की बदौलत उन्हें अंत में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. हालांकि मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिससे अर्शदीप को गुस्सा आ गया और वो सीधे जाकर बल्लेबाज से भिड़ गए. केकेआर के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जब अनुकूल रॉय आउट हुए तो अर्शदीप ने उन्हें ऐसे घूर कर देखा मानो वो उनसे जा भिड़ेंगे. ऐसे में इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

 

दरअसल अनुकूल रॉय ने अपनी पहली गेंद डॉट खेलने के बाद तीसरी गेंद पर चौका मारा. शायद यही बात अर्शदीप को पसंद नहीं आई और अगली ही गेंद पर विकेट झटकने के बाद वह अनुकूल को काफी देर तक घूरते नजर आए.

 

 

 

लड़ाई की असली वजह


मैच के बाद जब अर्शदीप से ये पूछा गया कि लड़ाई की असली वजह क्या थी तब अर्शदीप ने कहा कि, अंडर 19 क्रिकेट में वो मेरा बैच मेट रह चुका है. उसमें मुझे पहले घूरा तो मैं भी उसे अपना जोश दिखाना चाहता था इसलिए मैं भी उसे घूरने लगा. खिलाड़ी ये सोच रहे थे कि मैं उन्हें यॉर्कर डालूंगा लेकिन मैं बाउंसर डाल उन्हें चौंका दिया.

 

बता दें कि 23 साल के इस गेंदबाज ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू किया था. ऐसे में पिछले कुछ सीजन से ये गेंदबाज लगातार कमाल कर रहा है. शनिवार को कगिसो रबाडा मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में अर्शदीप ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: स्पीड और ड्रामे से भरा ओवर, 3 गेंद में 3 बल्लेबाज आउट फिर भी नहीं बनी हैट्रिक, विरोधी कप्तान ने वाइड मांगी तो मिली नो बॉल

IPL 2023: गंभीर का सुपरहिट दांव, आखिरी गेंद के लिए जिसे इंपैक्ट प्लेयर बनाकर उतारा उसने छक्का ठोककर लूटी महफिल