इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार का मुकाबला बेहद स्पेशल है. राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला पहली बार असम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स का दो मैचों के लिए ये होम ग्राउंड है. दोनों टीमें अपना अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है. ऐसे में सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन कुछ ओवरों के भीतर ही पंजाब के ओपनर शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. दोनों ने धांसू बल्लेबाजी की और पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए 6 ओवरों में 63 रन ठोक दिए. 10 ओवरों में टीम ने 90 रन बना लिए थे लेकिन तभी तूफानी अंदाज में खेल रहे प्रभसिमरन सिंह 34 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हो गए.
प्रभसिमरन का पहला 50
प्रभसिमरन ने बवाल पारी खेली और 176.47 की औसत से कुल 7 चौके और 3 छक्के लगाए. लेकिन जेसन होल्डर की गेंद पर जोस बटलर के धांसू कैच ने इस बल्लेबाज को वापस भेज दिया. इसके बाद क्रीज पर वो बल्लेबाज आया जिसने केकेआर के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. भानुका राजपक्षे क्रीज पर आए लेकिन 14वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.
धवन का शॉट काफी तेज था और ऐसे में अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि भानुका की चोट कितनी गंभीर है. भानुका के बाद क्रीज पर जितेश शर्मा आए और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर फिर टीम के स्कोर को पहले 100 और फिर 152 रन तक पहुंचाया. इस बीच शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा किया.
ये भी पढ़ें:
ICC ODI Rankings: शुभमन गिल बल्लेबाजी में उड़ा रहे मौज, करियर की बेस्ट रैंक पर पहुंचे, कोहली को भी फायदा
भारतीय खिलाड़ी और जहीर-जाफर के गुरु सुधीर नाईक का निधन, कैमिस्ट्री पढ़ते-पढ़ते बने थे क्रिकेटर