RCB की टेंशन हुई दोगुनी, गुजरात टाइटंस में शामिल हुआ ये विदेशी गेंदबाज, बल्लेबाजों को कर चुका है खूब तंग

RCB की टेंशन हुई दोगुनी, गुजरात टाइटंस में शामिल हुआ ये विदेशी गेंदबाज, बल्लेबाजों को कर चुका है खूब तंग

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम अपने दूसरे सीजन में भी धमाल मचा रही है. साल 2023 सीजन में टीम प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. रविवार शाम टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है. बैंगलोर के लिए ये मैच बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में अगर टीम जीती तो टीम प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी. लेकिन इन सबके बीच गुजरात के एक खिलाड़ी ने टीम की चिंता बढ़ा दी है. गुजरात के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल की वापसी हो चुकी है. ये गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड गया था.

 

RCB के बल्लेबाजों को तंग कर सकते हैं लिटिल


इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद अब लिटिल आरसीबी के खिलाफ मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. 23 साल के लिटिल आयरलैंड की टीम से खेलते हैं और फिलहाल वो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए आईपीएल के लिए उपलब्ध हो पाए हैं. टीम को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.

 

लिटिल गुजरात की तरफ से रेगुलर तौर पर खेल रहे थे. उन्होंने 10 मैचों में से 8 में हिस्सा लिया था. वहीं वो इंग्लैंड रवाना होने से पहले भी भारत में ही थे. गुजरात की बात करें तो टीम ने 13 मैचों में से 9 मुकाबले जीत लिए हैं. टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. आरसीबी के लिए खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद गुजरात की टीम क्वालीफायर खेलने के लिए चेन्नई रवाना होगी. अगर टीम ये मैच भी जीतती है तो टीम 28 मई का फाइनल खेलेगी.

 

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स भी क्वालीफायर राउंड में पहुंच चुकी है. टीम को अपने पहले क्वालीफायर में गुजरात से भिड़ना है. टीम ने फाइनल लीग स्टेज मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी.

 

ये भी पढ़ें:

धोनी की टीम किस तरह करती है खिलाड़ियों का चयन, कैसे बनाती है उन्हें बड़ा क्रिकेटर, खुद कप्तान ने किया खुलासा

कोहली- कोहली के नारों के बीच फिर फंसे गौतम गंभीर, फैंस ने किया ट्रोल तो पूर्व ओपनर ने कर दिया ऐसा इशारा, VIDEO