मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कैमरन ग्रीन (Cameron Green Century) के शतक के बूते सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आठ विकेट से हराते हुए आईपीएल 2023 में अपने लीग स्टेज के अभियान को समाप्त किया. 201 के लक्ष्य को केवल दो विकेट गंवाकर 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया. ग्रीन 47 गेंद में आठ चौकों व आठ छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. उसकी तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने भी 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए मयंक अग्रवाल और विवरांत शर्मा के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया. मयंक ने 83 तो विवरांत ने 69 रन की पारी खेली.
ग्रीन ने 47 गेंद में अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया. यह इस सीजन का सबसे तेज शतक रहा. उनके शतक पूरा करने वाले रन के साथ ही मुंबई का विजयी रन भी आया. ग्रीन का शतक इस सीजन में कुल नौवां शतक रहा. यह आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक शतकों का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 2022 में आठ शतक बने थे. मुंबई की जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. उसके 14 ही अंक थे. अभी मुंबई का प्लेऑफ तय नहीं हुआ है क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास भी अंतिम-चार में जाने का मौका है. अगर यह टीम जीत जाती है तो फिर मुंबई बाहर हो जाएगी क्योंकि उसकी नेट रन रेट माइनस है.
मुंबई की बैटिंग में ग्रीन का कमाल
मुंबई ने रनों का पीछा करते हुए इशान किशन को तीसरे ही ओवर में गंवा दिया. वे भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे. किशन ने 12 गेंद में एक छक्के व चौके से 14 रन बनाए. इसके बाद कप्तान रोहित और ग्रीन के बीच दूसरे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी हुई. इस पार्टनरशिप ने हैदराबाद की जीत की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. इन दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन जुटाए. इस दौरान रोहित को दो बार जीवनदान भी मिला. इनका फायदा लेते हुए उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और 37 गेंद में आठ चौकों व एक छक्के से 56 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने मुंबई के लिए आईपीएल में 5000 रन पूरे किए. साथ ही टी20 क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे किए. वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं.
रोहित का विकेट 14वें ओवर में गिरा और यह कामयाबी मयंक डागर को मिली. तब तक मुंबई जीत की तैयारी कर चुकी थी. उनके जाने के बाद ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी. ग्रीन ने 20 गेंद में अपना अर्धशतक जमाया फिर 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर शतक पूरा किया. वह मुंबई की तरफ से आईपीएल शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने. सूर्या 16 गेंद में चार चौकों के साथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
हैदराबाद की बैटिंग में छाए मयंक-विवरांत
पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद को विवरांत शर्मा (69) और मयंक अग्रवाल (83) की नई सलामी जोड़ी ने 140 रन की शतकीय साझेदारी की. दोनों ने पहले कुछ ओवर्स में सावधानी बरती लेकिन फिर हमले बोले और मुंबई के बॉलर्स को दबाव में ला दिया. पावरप्ले में हैदराबाद का स्कोर बिना नुकसान के 53 रन था. यह इस सीजन हैदराबाद की सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी रही. विवरांत ने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके आईपीएल करियर का पहला पचासा रहा. मयंक ने 32 गेंद में 50 रन पूरे किए. यह इस सीजन की उनकी पहली फिफ्टी रही. आकाश मधवाल ने मुंबई को पहली कामयाबी दिलाई और विवरांत को आउट किया. हैदराबाद के बल्लेबाज ने 47 गेंद में नौ चौकों व दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए जो आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज की तरफ से डेब्यू पारी में सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के स्वप्निल असनोदकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2008 में 60 रन बनाए थे.
आखिरी पांच ओवर में फिसला हैदराबाद
शतक की तरफ बढ़ रहे अग्रवाल 83 के स्कोर पर मधवाल के दूसरे शिकार बने. वे विकेटकीपर इशान किशन के हाथों लपके गए. मयंक ने अपनी पारी में 46 गेंद खेली और आठ चौके व चार छक्के लगाए. इसके बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई. ग्लेन फिलिप्स (1), हेनरिक क्लासेन (18) और हैरी ब्रूक (0) तेजी से रन जुटाने की कोशिश में सस्ते में निपट गए. इससे जहां एक समय 220 से ऊपर के स्कोर तक पहुंच रही हैदराबाद की टीम बड़ी मुश्किल से 200 तक पहुंची. कप्तान एडन मार्करम ने आखिरी गेंद पर छक्का ठोककर टीम को 200 तक पहुंचाया. मुंबई की ओर से आकाश मधवाल 37 रन पर चार विकेट के सथ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे.
ये भी पढ़ें
मुंबई के खिलाफ उमरान मलिक को मिला मौका, गेंदबाज ने कहा- अगर मैं सिर्फ दो ओवर डालूंगा... मैच न खेलने पर इस तरह करता था तैयारी
जडेजा- धोनी के बीच फील्ड पर हुई तनातनी के बाद स्टार ऑलराउंडर ने किया अजीब तरह का ट्वीट, कहा- नियति पक्का आपको...
Matheesha Pathirana को धोनी ने टेस्ट खेलने से किया था मना, मलिंगा सहमत नहीं, बोले- क्या मजाक...