ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पसंद नहीं आया SRH के खिलाफ अर्जुन से आखिरी ओवर डलवाना, कहा- रोहित और मुंबई...

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पसंद नहीं आया SRH के खिलाफ अर्जुन से आखिरी ओवर डलवाना, कहा- रोहित और मुंबई...

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पेसर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धांसू गेंदबाजी की और फाइनल ओवर में 15 रन बचा टीम को जीत दिला दी. लेजेंड्री बैटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को आखिरी ओवर में 20 रन बचाने थे. और इस गेंदबाज ने सिर्फ 15 रन ही दिए. इसके अलावा अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल विकेट भी लिया. अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना पहला विकेट लिया.

मिडिल ओवर के लिए ठीक हैं अर्जुन: मूडी


विकेट लेने के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व क्रिकेटर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने अब बड़ा बयान दे दिया है. अर्जुन को आखिरी ओवर में गेंद डालता देख टॉम मूडी संतुष्ट नजर नहीं आए. मूडी ने कहा कि, अर्जुन फिलहाल मिडिल ओवर वाले गेंदबाज हैं.

मैं उन्हें डेथ ओवर वाला गेंदबाज नहीं मानता: मूडी

 

ऐसे में मूडी ने कहा कि, मैं अर्जुन को मिडिल ओवरों में देखता हूं, डेथ ओवरों में तो बिल्कुल नहीं. हैदराबाद के खिलाफ प्रदर्शन के बाद अर्जुन अपना सिर ऊंचा कर जा सकते हैं. ऐसे में कुल मिलाकर इस गेंदबाज ने अच्छा किया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023, Orange & Purple Cap : कोहली नहीं RCB के इस जांबाज के नाम ऑरेंज कैप तो पर्पल कैप पर भारतीय का कब्ज़ा

Arjun Tendulkar : 'आख़िरकार किसी तेंदुलकर ने IPL में विकेट लिया...', बेटे अर्जुन को लेकर सचिन ने क्यों कहा ऐसा?