इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में एक से बढ़कर एक युवा सहित तमाम अनुभवी खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कहर बरपा रहे हैं. इस कड़ी में जैसे-जैसे आईपीएल का जारी 16वां सीजन आगे बढ़ रहा है. पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस भी रोमांचक होती जा रही है. जिस पर अभी आरसीबी से खेलने वाले विराट कोहली नहीं बल्कि उसके कप्तान फाफ डूप्लेसी के सिर पर ऑरेंज कैप का ताज सजा है. वहीं राजस्थान रॉयल के जांबाज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर कब्जा जमा रखा है.
चहल और फाफ का जलवा
फाफ डूप्लेसी ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 33 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्कों से 62 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद फाफ इस लिस्ट में सबसे आगे आ गए हैं. उनके नाम पांच मैचों में 259 रन हो गए हैं. उन्होंने केकेआर के वेंकटेश अय्यर को पीछे करके ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. वहीं चहल के नाम 5 मैचों में 11 विकेट हैं और उनके पास पर्पल कैप है. चहल के बराबर मार्क वुड के नाम भी चार मैचों में 11 विकेट हैं. लेकिन चहल का इकॉनमी 7.85 वुड के इकॉनमी 8.12 से कम होने के चलते उनका इस कैप पर कब्जा है. जबकि शमी के नाम भी 11 विकेट हैं लेकिन उनका इकॉनमी भी 8.35 अधिक है.
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-
फाफ डूप्लेसी- 5 मैच, 259 रन (ऑरेंज कैप)
वेंकटेश अय्यर- 5 मैच, 234 रन
शिखर धवन- 4 मैच, 233 रन
शुभमन गिल- 5 मैच, 228 रन
डेविड वॉर्नर- 5 मैच, 228 रन
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 वाले गेंदबाज :-
युजवेंद्र चहल- 5 मैच, 11 विकेट (पर्पल कैप)
मार्क वुड- 4 मैच, 11 विकेट
राशिद खान- 5 मैच, 11 विकेट
मोहम्मद शमी- 5 मैच, 10 विकेट
तुषार देशपांडे- 5 मैच, 10 विकेट
ये भी पढ़ें :-