SRH vs LSG: नो बॉल विवाद पर फैंस ने लखनऊ के डगआउट पर निकाला गुस्सा, कोहली का नाम लेकर गंभीर पर फिर बोला हल्ला बोल, VIDEO

SRH vs LSG: नो बॉल विवाद पर फैंस ने लखनऊ के डगआउट पर निकाला गुस्सा, कोहली का नाम लेकर गंभीर पर फिर बोला हल्ला बोल, VIDEO

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच आईपीएल का 58वां मुकाबला खेला गया. जिसपर लखनऊ ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. हालांकि इस मैच में भी विवाद देखने को मिला क्योंकि सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम थी. लखनऊ की टीम जहां जहां जा रही है विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा. इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब फैंस ने लखनऊ के डगआउट पर हमला बोल दिया.

 

क्या था पूरा मामला?


दरअसल मैच के 19वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद सारा विवाद शुरू हुआ. आवेश की फुलटॉस गेंद पर अब्दुल समद ने एक रन लिया. यह बल्लेबाज के लिए एक खतरनाक गेंद थी. अंपायर ने नो-बॉल करार दिया. लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने इस नो-बॉल के खिलाफ रिव्यू लिया. फिर थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को बदल लिया. उन्होंने नो-बॉल नहीं दिया. अब्दुल समद इससे खुश नहीं थे. उन्होंने लेग अंपायर से इसकी शिकायत की.

 

 

 

इसी बीच ये देखा गया कि फैंस ने लखनऊ के डगआउट पर कुछ चीज फेंकी जिसपर अंपायर और लखनऊ के सपोर्ट स्टाफ ने शिकायत की. इसके बाद कुछ समय के लिए मैच को रोक दिया गया. ये सबकुछ नो बॉल विवाद के बाद हुआ जब दर्शक भड़क गए और उन्होंने लखनऊ के डगआउट पर नट बोल्ट फेंक दिया.

 

 

 

 

 

कोहली का नाम लेकर गंभीर को चिढ़ाया


बता दें कि लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर को फैंस की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई जिसके बाद उन्होंने फैंस की तरफ नाराज होकर भी देखा. लेकिन फैंस ने इसका उलटा जवाब दिया और गंभीर को विराट- विराट कहकर चिढ़ाने लगे. गंभीर ने हालांकि फैंस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और चुपचाप डगआउट की तरफ चले गए.

 

बता दें कि आईपीएल इतिहास में पहली बार हो रहा है जब टीमों को नो बॉल रिव्यू करने की परमिशन दी गई है. इस सिस्टम का इस्तेमाल पहली बार साल 2023 महिला प्रीमियर लीग में हुई थी.

 

ये भी पढ़ें:

SRH vs LSG: पूरन की पावर हिटिंग बल्लेबाजी ने फिर पलटा मैच, युवराज के चेले ने एक ओवर में खाए 5 छक्के, निजाम के शहर में 7 विकेट से जीता लखनऊ

IPL 2023: धोनी ने किया, कोहली- रोहित कर रहे हैं, सहवाग बोले- अगर ये क्रिकेटर ऐसा न करे तो मुझसे संपर्क करना