चेन्नई के दो स्टार खिलाड़ी IPL 2023 के कई मैचों से बाहर, दीपक चाहर के साथ इस खिलाड़ी का खेलना भी मुश्किल

चेन्नई के दो स्टार खिलाड़ी IPL 2023 के कई मैचों से बाहर, दीपक चाहर के साथ इस खिलाड़ी का खेलना भी मुश्किल

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल 2023 के आने वाले कुछ मैचों में अपने दो बड़े खिलाड़ियों के बिना खेलना पड़ सकता है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar Injury) और धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes Injury) आगे के मैचों से बाहर माने जा रहे हैं. चाहर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में हैमस्ट्रिंग खिंचाव के चलते बाहर जाना पड़ा था. स्टोक्स एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं और मुंबई के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे. ये दोनों चेन्नई की प्लेइंग इलेवन के अहम हिस्सा थे. मगर दोनों के बाहर रहने से सीएसके की तैयारियों और रणनीतियों पर उल्टा असर पड़ सकता है. दीपक चाहर को सीएसके ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में लिया था. स्टोक्स के लिए आईपीएल 2023 में 16.25 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

सीएसके ने बयान जारी कर इन दोनों की फिटनेस पर अपडेट दी है. इसमें कहा गया है कि चाहर का स्कैन कराया गया है और इसके बाद ही पता चल पाएगा कि चोट कितनी गंभीर है. स्टोक्स की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. सीएसके का मेडिकल स्टाफ दोनों खिलाड़ियों पर नज़र रखे हुए हैं. स्टोक्स की बात की जाए तो वे घुटने के दर्द से पहले ही परेशान हैं. ऐसे में बॉलिंग भी कम कर रहे हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में एक ओवर फेंका था. इस सीजन में उन्होंने बस यही एक ओवर डाला है.

 

 

रैना ने जताया था अंदेशा

 

रैना ने जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है दीपक चार-पांच मैच के लिए बाहर होंगे. लग रहा है कि उनकी हैमस्ट्रिंग चोट उभर आई है और वे मुश्किल में लग रहे हैं. आईपीएल के बाकी वेन्यू चेन्नई से काफी दूर हैं और टूर्नामेंट में काफी सफर भी करना होता है. चेन्नई को अपना अगला मैच 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से अपने घर में ही खेलना है. फिर 17 अप्रैल को आरसीबी का सामना करने के लिए बेंगलुरु जाना है.'

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: खुद की तेज तर्रार फील्डिंग पर रवींद्र जडेजा का बड़ा बयान, कहा- मेरे पास दूसरे फील्डर्स के मुकाबले 1-2 सेकेंड्स ज्यादा
'वॉर्नर अगर तुम सुन रहे हो तो...आईपीएल में मत आना', दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर बिफरे वीरेंद्र सहवाग
बड़ी खबर: KKR के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए कप्तान हार्दिक पंड्या, इस खिलाड़ी को मिली कमान, जानें क्या है वजह