आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शुरुआत जहां अच्छी नहीं रही. उन्हें पांच मैचों में लगातार पांच हार के बाद आखिरकार केकेआर के खिलाफ उसे जीत हासिल हुई. इस जीत के बाद अब दिल्ली को अगला मैच हैदराबाद के उप्पल मैदान में खेलना है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान डेविड वॉर्नर गोल्फ के मैदान में शॉट्स खेलते हुए नजर आए. जिसमें सबसे बड़ी दिलचस्प बात ये रही कि लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ने सीधे हाथ से गोल्फ के खेल में इतना दमदार शॉट लगाया कि सभी फैंस हैरान रह गए.
गोल्फ में लगाया दमदार शॉट
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले गोल्फ कोर्स गए और वहां पर उन्होंने कई शानदार शॉट लगाए. हालांकि वॉर्नर सीधे हाथ से गोल्फ खेलते हुए नजर आए और उन्होंने बेहतरीन स्विंग दिखाया. लेफ्टी वॉर्नर ने अपने शॉट का वीडियो सोशल मीडया पर डालते हुए कैप्शन लिखा कि मेरे स्विंग के बारे में आप क्या सोचते हैं. वॉर्नर के सीधे हाथ से शानदार स्विंग को देखकर एक यूजर ने लिखा कि आप बायें हाथ से ज्यादा अच्छा दाएं हाथ से खेल सकते हैं. वहीं एक ने लिखा कि क्रिकेट के मैदान में तो ये सिक्स हो जाता.
वॉर्नर का प्रदर्शन
वहीं वॉर्नर की बात करें तो आईपीएल के जारी 2023 सीजन में धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया है. हालांकि वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ तेज बल्लेबाजी का नजारा भी पेश किया था. आईपीएल में दिल्ली के लिए वॉर्नर का ही बल्ला चल रहा है. वह अभी तक 6 मैचों में 47.50 की औसत से 285 रन बना चुके हैं. जबकि इस दौरान उन्होंने चार फिफ्टी भी जड़ी है. जबकि उनका स्ट्राइकरेट 120.76 का है. दिल्ली की टीम को अब आईपीएल के 16वें सीजन में वापसी करनी है तो लगभग अपने बचे हुए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-