David Warner, Video : लेफ्ट हैंड बल्लेबाज वॉर्नर ने सीधे हाथ से गोल्फ में लगाया दमदार शॉट, फैंस बोले - 'सिक्स है ये तो'

David Warner, Video :  लेफ्ट हैंड बल्लेबाज वॉर्नर ने सीधे हाथ से गोल्फ में लगाया दमदार शॉट, फैंस बोले - 'सिक्स है ये तो'

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शुरुआत जहां अच्छी नहीं रही. उन्हें पांच मैचों में लगातार पांच हार के बाद आखिरकार केकेआर के खिलाफ उसे जीत हासिल हुई. इस जीत के बाद अब दिल्ली को अगला मैच हैदराबाद के उप्पल मैदान में खेलना है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान डेविड वॉर्नर गोल्फ के मैदान में शॉट्स खेलते हुए नजर आए. जिसमें सबसे बड़ी दिलचस्प बात ये रही कि लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ने सीधे हाथ से गोल्फ के खेल में इतना दमदार शॉट लगाया कि सभी फैंस हैरान रह गए.

गोल्फ में लगाया दमदार शॉट 


दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले गोल्फ कोर्स गए और वहां पर उन्होंने कई शानदार शॉट लगाए. हालांकि वॉर्नर सीधे हाथ से गोल्फ खेलते हुए नजर आए और उन्होंने बेहतरीन स्विंग दिखाया. लेफ्टी वॉर्नर ने अपने शॉट का वीडियो सोशल मीडया पर डालते हुए कैप्शन लिखा कि मेरे स्विंग के बारे में आप क्या सोचते हैं. वॉर्नर के सीधे हाथ से शानदार स्विंग को देखकर एक यूजर ने लिखा कि आप बायें हाथ से ज्यादा अच्छा दाएं हाथ से खेल सकते हैं. वहीं एक ने लिखा कि क्रिकेट के मैदान में तो ये सिक्स हो जाता.

 

ये भी पढ़ें :- 

Ben Stokes Injury : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेन स्टोक्स मैदान में कब करेंगे वापसी, CSK के कोच ने दी बड़ी अपडेट

MS Dhoni World Record : हैदराबाद के खिलाफ अद्भुत कैच लेकर धोनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रचा ये अनोखा इतिहास