DC vs PBKS: आईपीएल 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, प्रभसिमरन के शतक के बाद स्पिनर्स ने 19 रन में 6 विकेट लेकर पंजाब को जिताया

DC vs PBKS: आईपीएल 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, प्रभसिमरन के शतक के बाद स्पिनर्स ने 19 रन में 6 विकेट लेकर पंजाब को जिताया

पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स पूरी तरह आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है. इस तरह प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होने वाली दिल्ली कैपिटल्स पहली टीम बन गई है. दिल्ली को पंजाब के खिलाफ और उसके अगले दोनों मुकाबले जीतने थे लेकिन टीम को पंजाब ने हराकर बाहर कर दिया. दिल्ली की टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल में 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 8 हार के साथ आखिरी पायदान पर ही है. दिल्ली की तरफ से एक बार फिर डेविड वॉर्नर अकेले लड़ते दिखे जबकि बाकी की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना पाई और 31 रन से मैच गंवा दिया. एक समय दिल्ली के गेंदबाजों ने मैच पर कब्जा जमा लिया था लेकिन प्रभसिमरन सिंह के मेडन शतक ने सबकुछ खराब कर दिया. बल्लेबाजी में भी पावरप्ले तक दिल्ली के पाले में ही मैच था लेकिन हरप्रीत बरार ने अपनी फिरकी गेंदों से बल्लेबाजों को ऐसा नचाया कि कोई भी लंबे समत तक क्रीज पर जम नहीं पाया. दिल्ली की हार से एक बात तो तय है कि टीम को अपने कप्तान ऋषभ पंत की कमी बेहद ज्यादा खल रही है. दिल्ली की हार की सबसे बड़ी वजह यही रही कि टीम ने 19 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा दिए.

 

 

 

19 रन में 6 विकेट


दिल्ली की पारी की बात करें तो कप्तान डेविड वॉर्नर एक बार फिर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ कप्तान का ही बल्ला चला है और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. पूरी तरह प्लेऑफ्स से बाहर होने वाली दिल्ली कैपिटल्स को अपने बचे तीनों मैच जीतने थे लेकिन टीम ऐसा कर पाने में नाकामयाब रही. दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट आए. दोनों ने अच्छी शुरुआत दी और टीम के स्कोर को 69 रन तक पहुंचाया. लेकिन इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. सबसे पहले हरप्रीत बरार ने फिल सॉल्ट को 21 रन पर क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद वॉर्नर का साथ देने क्रीज पर मिचेल मार्श आए लेकिन उन्हें चाहर ने बिल्कुल भी टिकने नहीं दिया और 3 रन पर चलता कर दिया. दिल्ली की टीम का पहला विकेट 69 रन पर गिरा और इसके बाद 88 रन तक पहुंचते पहुंचते टीम ने 5 और विकेट गंवा दिए. यानी की 19 रन के भीतर ही टीम के 6 विकेट गिर गए.

 

बरार का कमाल


86 के कुल स्कोर पर ही दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. राइली रूसो, अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि सेट बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए लेकिन तब तक उन्होंने अपने 50 रन पूरे कर लिए थे. वॉर्नर ने 27 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन ठोके. लेकिन इसके अलावा और कोई दिल्ली का बल्लेबाज रन नहीं बना पाया. पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने सबसे धांसू गेंदबाजी की और 4 ओवरों में कल 30 रन देकर 4 विकेट लिए. इस गेंदबाज ने इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे, राइली रूसो, फिल सॉल्ट और डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा.

 

एक समय पूरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के हाथों में था और पावरप्ले तक टीम कमाल कर रही थी. लेकिन इसके बाद लगातार गिर रहे विकेट ने कैपिटल्स का खेल खराब कर दिया. 168 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली की टीम अंत में रन के लिए तरसती दिखी. 14वें ओवर तक टीम ने 98 रन बना लिए लेकिन टीम के 6 विकेट गिर चुके थे. टीम को मनीष पांडे से भी उम्मीदें थी लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. 123 रन के भीतर ही टीम ने 8 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में पंजाब जीत से सिर्फ दो विकेट दूर थी. अंत में टीम 31 रन बनाने से चूक गई.

 

प्रभसिमरन का पहला शतक

 

प्रभसिमरन सिंह के 65 गेंद में 103 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट पर 167 रन बनाये थे. दिल्ली 11 मैचों में सिर्फ चार जीत के बाद प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है जबकि इतने ही मैचों में पांच जीत दर्ज करने वाली पंजाब को बाकी तीनों मैच जीतने होंगे. आईपीएल में पहला शतक जमाने वाले प्रभसिमरन के अलावा पंजाब के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई पंजाब की शुरूआत बहुत खराब रही और ईशांत शर्मा ने शुरूआती स्पैल में दो विकेट लेकर दबाव बना दिया.

 

पंजाब के बाकी के बल्लेबाज रहे फेल


दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आये ईशांत का स्वागत हालांकि शिखर धवन ने छक्का लगाकर किया लेकिन अगली ही गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में राइली रूसो को कैच दे बैठे. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे शिखर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिये आये अक्षर पटेल को प्रभसिमरन ने दो चौके लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की. ईशांत ने हालांकि अगले ही ओवर में पहली गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन (चार) को बोल्ड कर दिया. दूसरे छोर पर प्रभसिमरन ने अक्षर को छठे ओवर में छक्का लगाकर रनगति बढाने की कोशिश की. अक्षर ने हालांकि जितेश शर्मा (पांच) को बोल्ड करके पंजाब को एक और झटका दिया. पावरप्ले के छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 46 रन था और उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

 

इसके बाद प्रभसिमरन और सैम करन ने संभलकर खेलते हुए ढीली गेंदों का इंतजार किया. दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 54 गेंद में 72 रन जोड़े. प्रभसिमरन को 68 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब 15वें ओवर में प्रवीण दुबे की गेंद पर लांगऑन सीमारेखा पर रूसो ने उनका कैच टपकाया. इसी ओवर में हालांकि करन सीमा पर अमन खान को कैच दे बैठे. करन ने 24 गेंद में 20 रन बनाये. कुलदीप यादव ने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हरप्रीत बरार (2) को मिशेल मार्श के हाथों लपकवाया. प्रभसिमरन ने इसी ओवर में बैकवर्ड स्कवेयर लेग पर छक्का और गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका लगाकर स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाना जारी रखा.

 

उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद में खलील अहमद को चौके जड़कर अपना पहला शतक पूरा किया. 22 साल के इस बल्लेबाज ने 61 गेंद में दस चौकों और छह छक्कों की मदद से तिहरे अंक को छुआ. उनका पारी का अंत मुकेश कुमार ने किया जिन्हें 19वें ओवर में गेंद सौंपी गई थी. उन्होंने इस ओवर में महज तीन रन देकर प्रभसिमरन का कीमती विकेट लिया. आखिरी पांच ओवर में पंजाब ने तीन विकेट खोकर 50 रन बनाये.

 

ये भी पढ़ें:

SRH vs LSG: एक ओवर में 5 छक्के, पूरन- स्टोइनिस की बल्ले से ऐसी तबाही, अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हुआ सबसे खराब रिकॉर्ड

IPL 2023: पंजाब के 60 लाख के ओपनर ने ठोका पहला हाहाकारी शतक, दिल्ली में गदर मचाकर ऐसा करने वाले बने छठे भारतीय