कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह फिलहाल हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं. गैस वितरिक करने वाली कपंनी के कम्पाउंड में ही एक छोटे से कमरे में रहने वाले इस खिलाड़ी की चर्चा अब हर जगह हो रही है. रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंद पर 5 छक्के जड़ ऐसा तहलका मचाया कि दुनिया में अब उनकी अलग पहचान बन गई है. रिंकू ने 21 गेंद पर 48 रन ठोके और पूरा मैच पलट दिया. इस मैच में राशिद खान ने जब हैट्रिक ली तब ऐसा लगा कि गुजरात ये मुकाबला जीत जाएगा लेकिन रिंकू ने ऐसा खेल पलटा कि देखने वाले देखते रह गए. अपनी पारी को लेकर अब रिंकू सिंह ने एक्सक्लूसिव तौर पर स्पोर्ट्स तक से बात की है जिसमें उन्होंने अपने 5 छक्के, परिवार और शाहरुख खान को लेकर बात की है.
सवाल- जवाब
सवाल- आपने कैसे पलटा मैच, आपके दिमाग में उस वक्त क्या चल रहा था?
मेरे दिमाग में उस वक्त कुछ नहीं चल रहा था. मुझे पता भी नहीं था कि कितने रन चाहिए. मैं अंदर से परेशान था. मैं यही सोच रहा था कि कैसे होगा. छक्के लगते चले गए. अंत में मुझे पता चला कि, 2 बॉल में 10 रन चाहिए, तब मुझे लगा कि मैं केकेआर को ये मैच जीता सकता हूं. खुदपर विश्वास दिखाने के कारण ही ऐसा हुआ.
सवाल- नीतीश राणा का बैट क्यों लेकर आए?
नीतीश भैया के अच्छे बैट होते हैं. मेरा बल्ला टूट गया था तो इसलिए मैंने नीतीश भैया का बैट लिया. पिछले साल भी मैंने उन्हीं के बल्ले से कमाल दिखाया था और इस बार मैंने सोचा कि, शायद ऐसा हो जाए और हो ही गया.
सवाल- आपने बहुत संघर्ष किया है, कुछ बताना चाहेंगे इसपर?
मेरा सफर काफी मुश्किलभरा रहा था. मैंने काफी मेहनत की है. मेरे पापा गैस सिलेंडर बांटा करते थे. मुझे झाड़ू पोंछे की नौकरी मिल रही थी लेकिन मैं उसे छोड़कर भाग आया. वहां से मैंने पूरा फोकस क्रिकेट पर डाला और खूब मेहनत की.
सवाल- नीलामी के वक्त आप कहां पर थे?
मैंने ये नहीं सोचा था कि मुझे नीलामी के दौरान इतने लाख रुपए मिलेंगे. न मैंने और न ही मेरे परिवार ने इतना पैसा देखा है. मैं और मेरा परिवार साथ में बैठकर देख रहे थे. और उसी समय लाइट चली गई. इसके बाद हमने फोन पर देखा. जब मुझे 80 लाख मिले थे तब पूरा परिवार खुश हो गया था.
सवाल- 5 छक्के मारने के बाद क्या आपको नींद आई?
नींद आई भी और नहीं भी. क्योंकि दिमाग में मेरे सिर्फ छक्के ही चल रहे थे. शाहरुख सर ने मुझसे बात की वीडियो कॉल पर.
सवाल- रिंकू सिंह अब आगे खुद को कहां देखते हैं?
मैं बस आगे भी मेहनत जारी रखना चाहता हूं. भारत के लिए खेलना मेरा सपना है. चंद्रकांत पंडित सर काफी अच्छे कोच हैं. वो ओल्ड स्कूल कोच हैं. कैंप में उनके साथ काफी मजा आया. अपने पिता को लेकर रिंकू ने कहा कि, कल मेरी बात मम्मी पापा से हुई थी और दोनों काफी ज्यादा खुश थे. नए घर को लेकर रिंकू ने कहा कि, मेरा नया घर बन चुका है.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: BCCI ने किया डोमेस्टिक सीजन का ऐलान, 28 जून से 14 मार्च तक होंगे मुकाबले, 3 साल बाद हो रही है देवधर ट्रॉफी की वापसी, जानें पूरे शेड्यूल
IPL 2023: रिंकू सिंह के कमाल के बाद दूसरे पायदान पर पहुंची KKR, हर टीम के पाले में आ चुकी है जीत, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल