IPL 2023: रिंकू सिंह के कमाल के बाद दूसरे पायदान पर पहुंची KKR, हर टीम के पाले में आ चुकी है जीत, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2023: रिंकू सिंह के कमाल के बाद दूसरे पायदान पर पहुंची KKR, हर टीम के पाले में आ चुकी है जीत, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

साल 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धांसू शुरुआत हुई है. अब तक जिन टीमों से उम्मीद थी उन्होंने धांसू प्रदर्शन किया है. वहीं लगातार हार रही सनराइजर्स हैदराबाद को टूर्नामेंट में पहली जीत मिली है. ऐसे में अब 14 मैचों के बाद हर टीम के पाले में जीत आ चुकी है. 9 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला सबसे बड़ा था. इस मैच में हैट्रिक भी देखने को मिली और 5 गेंद पर 5 छक्के भी. वहीं अंतिम मुकाबले में अकेले शिखर धवन पंजाब के लिए लड़े लेकिन अंत में हैदराबाद ने जीत हासिल कर ली.

 

राजस्थान-केकेआर का जलवा


पॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलाहल टॉप पर है. और ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम का नेट रन रेट कोलकाता नाइट राइडर्स से अच्छा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हराने वाली कोलकाता की टीम दूसरे पायदान पर है. केकेआर ने गुजरात के खिलाफ भी धांसू मुकाबला जीता. रिंकू सिंह के 5 छक्कों ने टीम को जीत दिला दी.

 

इसके अलावा 3 मैचों में 2 जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम तीसरे पायदान पर है. सोमवार को लखनऊ को अपना मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलना है. टीम का नेट रन रेट 1.358 का है. चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस है. केकेआर के खिलाफ हार के बाद गुजरात को झटका लगा है. पांचवें नंबर पर धोनी की चेन्नई है. पहले मुकाबले में हार के बाद टीम ने लगातार दो मुकाबले जीते. छठे नंबर पर पंजाब किंग्स है. शिखर धवन की कप्तानी में टीम ने पहले दो मुकाबलों पर कब्जा किया लेकिन इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ टीम को पहली हार मिली. 7वें नंबर पर आरसीबी है. डुप्लेसी की टीम ने 2 मुकाबले खेले हैं और टीम को 1 में जीत और 1 में हार मिली है.

 

8वें नंबर पर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराबाद को 3 मुकाबलों में सिर्फ 1 जीत मिली है. 9वें पर मुंबई है जिसने अब तक दोनों ही मुकाबले गंवाए हैं और आखिरी पायदान पर दिल्ली जिसने हार की हैट्रिक लगा दी है.

 

ये भी पढ़ें:

Exclusive: BCCI ने किया डोमेस्टिक सीजन का ऐलान, 28 जून से 14 मार्च तक होंगे मुकाबले, 3 साल बाद हो रही है देवधर ट्रॉफी की वापसी, जानें पूरे शेड्यूल

IPL 2023: खुद के नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के बल्ले से रिंकू ने लगाए 5 छक्के, कहा- '1 साल से कर रहा हूं इस्तेमाल और इसने परमिशन तक नहीं ली'