टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2023 का आगाज ठीक ठाक किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में सिराज ने 4 ओवर फेंके और 21 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया. सिराज ने इस दौरान आखिरी ओवर में कई वाइड गेंदें भी डाली जिसके चलते उन्हें ट्रोल होना पड़ा. सिराज ने इसी पर अब बड़ा बयान दिया है और कहा है कि कई बार खिलाड़ियों को ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. आरसीबी पॉडकास्ट में सिराज ने ऑनलाइन ट्रोलिंग पर बड़ा बयान दिया और कहा कि, कैसे अच्छा प्रदर्शन करो तो फैंस तारीफ करते हैं लेकिन एक खराब प्रदर्शन और फैंस आपको ट्रोल करने लगते हैं.
RCB पॉडकास्ट में किया खुलासा
सिराज ने पॉडकास्ट में कहा कि, आपको फैंस हीरो तो बना देते हैं लेकिन एक गलती और आप तुरंत विलेन बन जाते हो. इस गेंदबाज ने कहा कि, बेहद आसान होता है किसी को गाली देना. लेकिन आपको उसके संघर्ष के बारे में जानकारी नहीं होती. आपको किसी को कैसे गाली दे सकते हो. इस तरह के मैसेज देखकर मोटिवेशन मर जाता है.
सिराज ने आगे कहा कि, किसी को आप बिना किसी वजह से गाली नहीं दे सकते. सिराज ने आगे बताया कि, एक दिन आप उसे भारत का हीरो बताते हो और फिर अगले ही पल आप उसे यह कह देते हो कि तुम्हें ऑटो चलाना चाहिए. मुझे ये समझ नहीं आता.
किसी को गाली देने का हक नहीं: सिराज
सिराज ने कहा कि, ऑनलाइन ट्रोलिंग से खिलाड़ियों पर असर होता है. हर किसी की जिंदगी उतार चढ़ाव से गुजरती है. ऐसे में हमें एक दूसरे के साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए. सिराज ने कहा कि, जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हो तो लोग आपकी तारीफ करते हैं. जब मुझे रिटेन किया गया तब सभी ने इसे अच्छा फैसला बताया लेकिन जब मैंने बुरा प्रदर्शन किया तो लोगों ने कहा इसे निकाल दो.
सिराज ने बताया कि, आप समर्थन करते हैं अच्छी बात है लेकिन कभी किसी को गाली मत दो. हमने काफी मेहनत की है और यहां तक पहुंचे हैं. हमें ज्यादा इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन आप सभी को एक दूसरे की इज्जत करनी चाहिए. बता दें कि सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020-21 में टेस्ट सीरीज में मौका मिला था. आज सिराज वनडे के टॉप गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: संजू सैमसन ने छोड़ा विराट कोहली को पीछे, SRH के खिलाफ अर्धशतक ठोक ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
दो चौके, दो छक्के और 28 रन, विराट कोहली ने खराब की जोफ्रा आर्चर की वापसी, हर एंगल में ठोके रन