रिंकू सिंह के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का एक और मैच ऐतिहासिक साबित हुआ. इस मैच में रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर की हार हुई तो लखनऊ ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैठे आरसीबी के फैंस का दिल तोड़ दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी कर लखनऊ के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन अंत में रोमांचक मोड़ पर पहुंचे मैच में लखनऊ ने एक विकेट से जीत दर्ज कर ली. पूरा मैच कुल 40 ओवरों तक चला, एक समय लखनऊ के 23 रन पर टॉप तीन बल्लेबाज आउट हो गए थे लेकिन मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की तेज तरार्र पारी ने आरसीबी से जीत छीन ली.
फैंस ने देखा गौतम गंभीर का पुराना रूप
जीत के बाद लखनऊ के खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए मैदान पर आ पहुंचे. वहीं टीम के मेंटोर गौतम गंभीर से भी नहीं रुका गया और पूर्व ओपनर भी अपनी सीट पर खड़ा हो गया. यही नहीं गौतम गंभीर ने जीत के बाद काफी ज्यादा जोश दिखाया. पहले डेस्क पर हाथ मारा. फिर मुट्ठी बंद कर खुद चिल्लाए. मुंह से गाली भी दी. और इसके बाद अपने सभी टीम के साथी खिलाड़ियों को गले लगाने लगे.
बता दें कि इससे पहले विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की खतरनाक पारी की बदौलत बैंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में 212 रन ठोक डाले. डुप्लेसी ने 46 गेंद पर नाबाद 79 रन बनाए जबकि मैक्सवेल ने 29 गेंद पर 59 रन. वहीं कोहली ने भी 44 गेंद पर 61 रन ठोके. लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोइनिस 30 गेंद पर 60 रन की पारी और पूरन की 19 गेंद पर 62 रन की पारी ने पूरा गेम बदल दिया और अंतिम गेंद पर लखनऊ ने 1 विकेट से जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: अश्विन बनने की कोशिश में हर्षल से हुई बड़ी चूक, बिश्नोई को किया रनआउट फिर भी अंपायर ने नहीं भेजा पवेलियन, VIDEO
IPL 2023 Longest Six: फाफ डुप्लेसी ने ठोका 115 मीटर लंबा सिक्स, छत पर जाकर गिरी गेंद, देखिए वीडियो