रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बचपन के चार दोस्त उनकी हौसलाअफजाई करने ऑस्ट्रेलिया से भारत पहुंचे हैं. आरसीबी ने अभी तक तीन में से महज एक मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता है और दो अंक लेकर अंकतालिका में आठवें स्थान पर है. मैक्सवेल ने मुंबई के खिलाफ 12, केकेआर के खिलाफ पांच और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 59 रन बनाए. ऐसे में उम्मीद है कि दोस्तों के आने से उनका मनोबल बढ़ेगा और वह अपने और टीम के अभियान को ढर्रे पर ला सकेंगे.
उन्होंने कहा, ‘आरसीबी के साथ पिछले दो साल शानदार रहे हैं और दोस्तों के आने से मजा और भी बढ़ जाएगा. आरसीबी के खिलाड़ियों में जबर्दस्त तालमेल है और हमें पता है कि तस्वीर बदलेगी. अपने दोस्तों का यहां होना वाकई बहुत खास है. उम्मीद है कि हमें आगे कामयाबी मिलेगी और आरसीबी अंकतालिका में ऊपर जाएगी.’
कौन हैं ग्लेन मैक्सवेल के दोस्त
मैक्सवेल के दोस्त एंथनी डेविस मैकेनिकल किसान हैं, ब्रेंडन व नाथन वाल्श स्कूल में शिक्षक हैं और एरॉन डेनियल्स इलेक्ट्रिशियन हैं. मैक्सवेल ने कहा, ‘मैं बहुत रोमांचित हूं. इन सभी के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. उनका यहां आना मेरे लिए खास है.’
दोस्तों ने मैक्सवेल के खेल पर क्या कहा
मैक्सवेल के सभी दोस्तों को बहुत पहले ही पता चल गया था कि उसमें खास प्रतिभा है. ब्रेंडन ने कहा, ‘ग्लेन 11-12 साल की उम्र में भी स्पेशल था. हमें बचपन से पता था कि ग्लेन खास है. वह काफी प्रतिभाशाली है और उसमें सकारात्मकता भरी हुई है. हम बचपन से काफी करीब हैं.’ एंथनी ने कहा कि उन्हें कोई शक नहीं था कि मैक्सवेल एक दिन इस लेवल पर पहुंचेगा. मुझे लगता है कि उसके यहां तक पहुंचने का पहले से साफ था. मुझे लगता था कि मैं अच्छा बल्लेबाज हूं और फिर वह आया और बाएं हाथ से बैटिंग करने लगा जो कि मेरे दाएं हाथ की बैटिंग से भी अच्छी थी.
ब्रेंडन ने मैक्सवेल से जुड़ा एक राज भी खोला. उन्होंने कहा, 'उसे गोल्फ पसंद है. लेकिन गोल्फ कॉर्स पर एक शॉट है जो उसे डराता है और यह 16 मीटर चिप शॉट. यह फुल स्विंग नहीं होता हाफ स्विंग होता है. उसे हल्के हाथों से खेलना होता है और मैंने इस शॉट को खेलने के दौरान उसके पैरों को कांपते देखा है. बहुत से फैंस को इस बारे में नहीं पता.'
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर : जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में हुई सर्जरी, अब इतने दिनों तक रहेंगे टीम से बाहर, श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर आई नई अपडेट
जिसे पाकिस्तान नहीं दे रहा भाव उसका इंग्लैंड में जलवा, दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल क्लब के कोच ने मांगा कमरा तो किया मना
KKR vs SRH : केकेआर के गेंदबाजों को मिला कप्तान नितीश राणा का साथ, 228 रन लुटाने के बाद भी नहीं चिंता, दिया ये बयान