GT vs CSK IPL 2023 1st Qualifier: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मैच ढाई करोड़ ‘कॉन्करंट’ दर्शकों (एक ही समय पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले दर्शक) ने जियो सिनेमा (JioCinema) पर देखा जो एक रिकॉर्ड है. एक बयान के अनुसार जियो सिनेमा ने न सिर्फ इस सीजन में तीसरी बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान बने विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी की. पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने गत चैम्पियन गुजरात को 15 रन से हराकर दसवीं बार फाइनल में प्रवेश किया.
इससे पहले 17 अप्रैल को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सीएसके के बीच खेले गए मैच को 2.4 करोड़ कॉन्करंट दर्शकों ने देखा था. वहीं सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच 12 अप्रैल को खेले गए मैच को 2.2 करोड़ कॉन्करंट दर्शक मिले थे. आईपीएल के मौजूदा सत्र के पहले पांच सप्ताह में जियो सिनेमा को 1300 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज मिले थे. जियो सिनेमा ऐप पर इस दौरान प्रति दर्शक औसत समय 60 मिनट तक पहुंच गया था. तब वायकॉम 18 के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, ‘जियो सिनेमा हर गुजरते सप्ताह के साथ लगातार मजबूत हो रहा है और यह इसलिए संभव हो सका है क्योंकि दर्शकों ने टाटा आईपीएल 2023 को देखने के लिए डिजिटल मंच को अपनी पहली पसंद बना लिया है.’ जियो इस सीजन फ्री में आईपीएल दिखा रहा है.
23758 करोड़ रुपये में बिके थे आईपीएल के डिजिटल राइट्स
जियो ने आईपीएल के लिए पंजाबी, भोजपुरी, गुजराती, मराठी समेत कई भाषाओं में कॉमेंट्री की शुरुआत भी की. उसके कमेंटेटर्स पैनल में सुरेश रैना, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, अनिल कुम्बले जैसे नाम शामिल रहे. जियो सिनेमा की मालिकाना कंपनी वायकॉम 18 ने आईपीएल के पांच सालों के डिजिटल राइट्स 23758 करोड़ रुपये में लिए थे. यह डिजिटल राइट्स के लिए अभी तक की सबसे भारी रकम है.
ये भी पढ़ें
'अगर हम जीते तो नौ करोड़ रुपये मिलेंगे', दीपक चाहर पैसों का लालच देकर CSK के खिलाड़ियों को कर रहे मोटिवेट
'जब 8 रन मिलेंगे तब मारूंगा 100 मीटर का छक्का', रोहित शर्मा अपनी टी20 बैटिंग बदलने को तैयार, बोले- एंकर का रोल खत्म