GT vs CSK: गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई को दी बैटिंग, हार्दिक ने उतारा नया तेज गेंदबाज, धोनी ने नहीं बदली टीम, देखिए प्लेइंग इलेवन

GT vs CSK: गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई को दी बैटिंग, हार्दिक ने उतारा नया तेज गेंदबाज, धोनी ने नहीं बदली टीम, देखिए प्लेइंग इलेवन

GT vs CSK, 1st Qualifier IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने ओस को देखते हुए यह फैसला किया है. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और बाएं हाथ के पेसर यश दयाल की जगह दर्शन नलकंडे को जगह दी है. दर्शन विदर्भ से आते हैं और पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. एमएस धोनी ने कहा कि वह भी पहले बॉलिंग चाहते थे क्योंकि गुजरात रनों का पीछा करने में उस्ताद है. धोनी ने कोई तब्दीली नहीं की. दोनों टीमें पहली बार प्लेऑफ में भिड़ रही हैं.

 

इस सीजन गुजरात ने लीग स्टेज में 14 में से 10 मुकाबले जीते और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर रही. उसने सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई की. पिछले सीजन भी इस टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहा था. उसके पास लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है. चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में दाखिल हुई. उसने लीग स्टेज में 14 में से आठ मैच जीते और 17 अंक बटोरे. यह टीम 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है. अब उसके पास 10वीं बार फाइनल खेलने का मौका है.

 

गुजरात-चेन्नई का हेड टू हेड रिकॉर्ड


गुजरात और चेन्नई की आपसी टक्कर को देखा जाए तो दोनों टीमें तीन बार टकराई हैं. तीनों बार हार्दिक की टीम विजयी रही है. चेन्नई और गुजरात आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में भी खेले थे तब गुजरात ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. दोनों पहली बार चेन्नई में आपस में खेल रहे हैं. यहां पर सीएसके का लाजवाब रिकॉर्ड है. उसने 63 मैच यहां खेले हैं और 44 जीते हैं. केवल 19 गंवाए हैं. इस सीजन उसने यहां पर सात में से चार मैच जीते और तीन हारे हैं.

 

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन

 

एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, डेवॉन कॉन्वे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.

सब्सटीट्यूट- मथिशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, आकाश सिंह, शेख रशीद, सुभ्रांशु सेनापति.

 

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन


हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद.

सब्सटीट्यूट- विजय शंकर, केएस भरत, जयंत यादव, साई सुदर्शन, शिवम मावी.

 

ये भी पढ़ें

Punjab Kings IPL 2023 records: 8वें नंबर पर रहने वाली पंजाब किंग्स ने इस सीजन बनाए 6 करिश्माई रिकॉर्ड, बाकी टीमों को होगी हैरानी!

Adidas Kit: BCCI का बड़ा ऐलान, Adidas को बनाया टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर, पहला लुक आया सामने, VIDEO
GT vs CSK क्वालिफायर से पहले हार्दिक पंड्या का एमएस धोनी पर इमोशनल बयान, बोले- उनसे कोई शैतान ही नफरत करेगा
MS Dhoni Practice: धोनी ने चेन्नई में बरसाए छक्के, सामने आया वीडियो, गुजरात टाइटंस के कैंप में बजी खतरे की घंटी!