IPL 2023: ऋतुराज की आंधी में उड़े गुजरात के गेंदबाज, CSK के लिए सबसे तेज पचासा जड़ने वाले बने 11वें बल्लेबाज

IPL 2023: ऋतुराज की आंधी में उड़े गुजरात के गेंदबाज, CSK के लिए सबसे तेज पचासा जड़ने वाले बने 11वें बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल (IPL) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. और पहले मुकाबले में ही चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि गुजरात के गेंदबाजों के पसीने छूट गए. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऋतुराज ने कमाल की बल्लेबाजी और हर तरफ चौके और छक्के उड़ाए. इसी बीच ऋतुराज ने सीजन का पहला अर्धशतक अपने नाम किया. हार्दिक पंड्या की टीम के खिलाफ ऋतुराज ने सिर्फ 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

 

ऋतुराज ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना छठा सबसे तेज अर्धशतक ठोका. इस बल्लेबाज ने अल्जारी जोसेफ के ओवर में अपने 50 रन पूरे किए. वेस्टइंडीज के गेंदबाज के ओवर में गायकवाड़ ने 3 छक्के जड़े. जब ये बल्लेबाज अपने अर्धशतक तक पहुंचा तब तक गायकवाड़ ने 5 छक्के और 3 चौके लगा लिए थे.

 

 

 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 11वें ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर दिया. राशिद खान ने 2 अहम विकेट लिए. इसमें उन्होंने मोईन अली और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा. एक तरफ से जहां लगातार विकेट गिर रहे थे वहीं दूसरे छोर से ऋतुराज ने रन की गति को कम नहीं होने दिया. ऐसे में गायकवाड़ अब चेन्नई की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं.

 

सीएसके के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक

 

सुरेश रैना - 2014 बनाम पंजाब में 16 गेंदें
मोईन अली - 2022 बनाम राजस्थान में 19 गेंदें
एमएस धोनी - 20 गेंदों में 2012 बनाम मुंबई
अंबाती रायडू - 2021 बनाम मुंबई में 20 गेंदें
सैम बिलिंग्स - 2018 बनाम केकेआर में 21 गेंदें
फाफ डु प्लेसी - 2014 बनाम पंजाब में 22 गेंदें
मैथ्यू हेडन - 2009 में आरसीबी के खिलाफ 22 गेंदों में
एमएस धोनी - 2018 बनाम आरसीबी में 22 गेंदें
ड्वेन स्मिथ - 2015 बनाम मुंबई में 22 गेंदें
मैथ्यू हेडन - 2009 बनाम दिल्ली में 22 गेंदें
ऋतुराज गायकवाड़ - 2023 बनाम गुजरात में 23 गेंदें

 

ऋतुराज गायकवाड़ साल 2021 में चेन्नई की तरफ से ऑरेंज कैप विजेता रह चुके हैं. इस बल्लेबाज ने 653 रन ठोके थे. वहीं डोमेस्टिक में भी इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोल रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: गुजरात को बड़ा झटका, फील्डिंग के दौरान स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल, कंधे पर उठाकर ले जाया गया बाहर, VIDEO

IPL 2023: पहले मैच में ही डेवोन कॉनवे का डंडा उखाड़ मोहम्मद शमी ने हासिल किया ये खास मुकाम, नेहरा-जहीर की सूची में हुए शामिल