IPL 2023 2nd Qualifier: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराया तो बनेगा इतिहास, आईपीएल में केवल 2 बार हुआ ऐसा

IPL 2023 2nd Qualifier: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराया तो बनेगा इतिहास, आईपीएल में केवल 2 बार हुआ ऐसा

IPL 2023 2nd Qualifier: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Gujarat Titans vs Mumbai Indians) की टक्कर है. जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह फाइनल में जाएगी और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम गुजरात टाइटंस को दूसरे क्वालिफायर में हरा देती है तो इतिहास बनेगा. अभी तक तीन ही बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम एलिमिनेटर खेलते हुए आईपीएल फाइनल में दाखिल हुई है. 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स, 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद और 2021 में कोलकाता नाइट राइ़डर्स ऐसी टीमें रही हैं जो एलिमिनेटर के रास्ते फाइनल में पहुंची हैं.

 

आईपीएल प्लेऑफ इतिहास में अभी तक दो ही बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर रहते हुए फाइनल खेली है. सबसे पहले 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह उपलब्धि हासिल की. मगर दोनों ही उस सीजन की विजेता नहीं बन सकी. दिलचस्प बात है कि दोनों बार इन दोनों के बीच ही खिताबी मुकाबला हुआ. 2012 में केकेआर तो 2021 में सीएसके चैंपियन बनी.

 

नंबर चार पर रहकर कौन बना है आईपीएल चैंपियन

 

आईपीएल में जब से प्लेऑफ का आगाज हुआ है तब से कभी भी कोई टीम नंबर चार पर रहने के बाद विजेता नहीं बनी है. सबसे अच्छा प्रदर्शन हैदराबाद का ही रहा है जो 2016 में तीसरे नंबर पर रहने के बाद भी चैंपियन बन गई थी. प्लेऑफ शुरू होने से पहले जरूर एक बार चौथे नंबर की टीम आईपीएल चैंपियन बनी है. 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने ऐसा किया था. तब सेमीफाइनल मुकाबले ही होते थे. इस तरह से मुंबई का आईपीएल चैंपियन बनना तो और भी मुश्किल लगता है. अभी तक पांच बार जब भी रोहित शर्मा की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीती है तब उसने पहले क्वालिफायर के जरिए ही फाइनल का टिकट कटाया है.

 

IPL पॉइंट्स टेबल टॉप करने के बाद भी फाइनल नहीं खेलने वाली टीमें


इधर, गुजरात टाइटंस पर अलग तरह का रिकॉर्ड बनाने का खतरा मंडरा रहा है. आईपीएल इतिहास में तीन मौके ऐसे आए हैं जब अंक तालिका में सबसे ऊपर रहने वाली टीमें फाइनल नहीं खेल पाई हैं. 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स, 2016 में गुजरात लॉयंस और 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ ऐसा हुआ. टाइटंस इस लिस्ट में अपना नाम नहीं लिखाना चाहेंगे. तीन मौकों पर दो बार- 2012 और 2021 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमें आईपीएल विजेता बनी है. 2012 में कोलकाता और 2021 में चेन्नई. 2016 में हैदराबाद जीती थी जिसने दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. इस तरह लग रहा है कि चेन्नई इस बार चैंपियन बन सकती है.

 

ये भी पढ़ें
IPL 2023, GT vs MI : क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस का कैसा है रिकॉर्ड, कितनी बार विरोधियों को दी मात, पोल खोलते आंकड़े
MS Dhoni IPL 2023: 'एमएस धोनी जादूगर, किसी का कचरा लेकर उसे सोने में बदल देते हैं', चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ओपनर का जोरदार बयान
IPL 2023 GT vs MI, Weather Update : गुजरात और मुंबई के बीच अगर बारिश से धुल गया मैच तो कौन जाएगा फाइनल, जानें सभी समीकरण