GT vs MI, 2nd Qualifier Rain: गुजरात टाइटंस-मुंबई इंडियंस मैच के टॉस में बारिश के चलते देरी, जानिए कब शुरू होगा मुकाबला

GT vs MI, 2nd Qualifier Rain: गुजरात टाइटंस-मुंबई इंडियंस मैच के टॉस में बारिश के चलते देरी, जानिए कब शुरू होगा मुकाबला

GT vs MI IPL 2023 2nd Qualifier: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच आठ बजे से शुरू होगा. टॉस पौने आठ बजे कराया जाएगा. यह सब बेमौसम बारिश के चलते हुआ. करीब 20-25 मिनट तक अहमदाबाद में तेज बारिश हुई. इसके चलते मैदान में कुछ जगहों पर पानी भर गया. अब बारिश रुक चुकी है और मैदान को सुखाने का काम चल रहा है. मुकाबले में टॉस में देरी है. अंपायर्स ने मैदान का जायजा लिया और 7.20 बजे दोबारा निरीक्षण करने का फैसला किया. बारिश रुकने के चलते मैच में पूरे 20-20 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है. आठ बजे तक अगर मैच शुरू होता है तब किसी प्रकार से ओवर्स की कटौती नहीं होगी.

इससे पहले साढ़े छह बजे के आसपास अहमदाबाद में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई. इसके चलते पिच को कवर कर दिया गया है. साथ ही उसके आसपास की जगह को भी ढक दिया गया. शुरुआत बूंदाबांदी के साथ हुई थी और इसके बाद बारिश तेज हो गई. मैदान में कुछ जगहों पर पानी भर गया. हालांकि ग्राउंडस्टाफ ने पिच और उसके आसपास की जगह को कवर कर दिया था. लेकिन आउटफील्ड काफी गीली हो गई. तेज बारिश के चलते दर्शक भी स्टेडियम में छत वाली जगह पर जाकर खुद को भीगने से बचाते दिखे. ग्राउंडस्टाफ भी मैदान के बजाए स्टेडियम के अंदर चला गया.

बाद में जैसे ही बारिश रुकी वैसे ही दर्शकों ने जोरदार अंदाज में चीयर कर खुशी जताई. गुजरात और मुंबई के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल का टिकट कटाएगी. उसकी टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने गुजरात को पहले क्वालिफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

 

ये भी पढ़ें
IPL 2023, GT vs MI : क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस का कैसा है रिकॉर्ड, कितनी बार विरोधियों को दी मात, पोल खोलते आंकड़े
MS Dhoni IPL 2023: 'एमएस धोनी जादूगर, किसी का कचरा लेकर उसे सोने में बदल देते हैं', चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ओपनर का जोरदार बयान
IPL 2023 GT vs MI, Weather Update : गुजरात और मुंबई के बीच अगर बारिश से धुल गया मैच तो कौन जाएगा फाइनल, जानें सभी समीकरण