IPL 2023: हरभजन- कैफ ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल का स्टाइल किया कॉपी, फर्श पर लेट गए सभी पूर्व क्रिकेटर्स, VIDEO

IPL 2023: हरभजन- कैफ ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल का स्टाइल किया कॉपी, फर्श पर लेट गए सभी पूर्व क्रिकेटर्स, VIDEO

स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने गुरुवार को इतिहास बना दिया. आईपीएल के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया. 32 साल के चहल ने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए और 25 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने आईपीएल इतिहास बना दिया. चहल ने ड्वेन ब्रावो का आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ब्रावो के नाम आईपीएल में 183 विकेट थे.

 

चहल के नाम सबसे ज्यादा विकेट


केकेआर के खिलाफ चहल ने अपने 143वें मैच में ये कमाल किया और अब उनके नाम कुल 187 विकेट हो चुके हैं. 4 विकेट लेकर अब तक उन्होंने सीजन में कुल 21 विकेट ले लिए हैं. चहल ने जैसे ही राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इतिहास बनाया. मैच के बाद उन्होंने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पेसर एस श्रीसंत और बैटर मोहम्मद कैफ से खास बातचीत की. तीनों ही स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में थे.

 

 

 

इस बीच हरभजन ने चहल से कहा कि, वो उनके सबसे मशहूर पोज़ को मिस कर रहे हैं. इसपर कैफ, श्रीसंत और भज्जी फर्श पर लेट गए और चहल का आइकॉनिक पोज काफी करने लगे. इस वीडियो को ब्रॉडकास्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

 

हैट्रिक था सबसे स्पेशल: चहल


चहल के साथ बातचीत में पूर्व भारतीय स्पिनर ने ये भी पूछा कि, 187 विकेटों में आपका सबसे पसंदीदा विकेट कौन सा था. इसपर 32 साल के स्पिनर ने कहा कि, पैट कमिंस का विकेट उनके लिए सबसे स्पेशल विकेट था क्योंकि उसकी मदद से वो हैट्रिक लेने में कामयाब रहे.

 

ये भी पढ़ें:

Yashasvi Jaiswal : 98 रनों की तूफानी पारी के बाद यशस्वी को याद आए धोनी, कहा - उनसे बात करके...

Yashasvi Jaiswal : 'टीम इंडिया में सबसे पहले यशस्वी जायसवाल की होगी एंट्री', रवि शास्त्री ने ठोका बड़ा दावा