आईपीएल 2023 (IPL 2023) में शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं. गुजरात टाइटंस अगर इस साल फाइनल में पहुंची है तो इसके पीछे गिल का सबसे बड़ा हाथ है. गुजरात की टीम बैक टू बैक दूसरे सीजन फाइनल में पहुंची और वो भी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में. गिल ने इस साल कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और इस बल्लेबाज के नाम कुल 851 रन हो चुके हैं. गिल ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं. 23 साल का ये बल्लेबाज पिछले 4 मैचों में कुल 3 शतक ठोक चुका है.
चेन्नई के साथ गुजरात का फाइनल
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया जिसमें गिल ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया. इस बल्लेबाज ने 60 गेंद पर 129 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 10 छक्के और 7 चौके लगाए. इस तरह अंत में गुजरात ने मुकाबले पर 61 रन से कब्जा कर लिया. टीम अब फाइनल में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.
गिल जैसा कोई नहीं: पंड्या
मैच के बाद पंड्या ने कहा कि, गिल ने जो पारी खेली वो सबसे बेस्ट थी. वो बिल्कुल भी तेजी में नहीं लगे. मुझे ऐसा लग रहा था कि कोई गेंद फेंक रहा है और दूसरे छोर से कोई बड़े हिट मार रहा है. वो इंटरनेशनल और फ्रेंचाइज क्रिकेट में सुपरस्टार बनने जा रहा है. मेरी उनसे बात हुई थी. और वो जिस तरह से अपना आत्मविश्वास लेकर आगे बढ़ रहे हैं वो कमाल है.
ये भी पढ़ें:
Hardik vs Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी की क्या खासियत है हार्दिक पंड्या की कप्तानी में विराजमान, गावस्कर ने बताई समानता
Ishan Kishan, Injury Update : WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इशान किशन की चोट पर कप्तान रोहित ने कही ये बड़ी बात