लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, सहवाग बोले- वो युवा गेंदबाज है...मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं

लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, सहवाग बोले- वो युवा गेंदबाज है...मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एलिमिनेटर मुकाबले में मात दे दी. बुधवार रात मुंबई ने इस मुकाबले पर कब्जा किया. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने लखनऊ को 81 रन से हराया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 182 रन बनाए थे. आकाश मधवाल ने धांसू गेंदबाजी की 5 रन देकर 5 विकेट लिए. 3.3 ओवरों में मधवाल ने कमाल किया. इस तरह सुपर जायंट्स की पूरी टीम 101 रन पर ढेर हो गई.

रोहित शौकीन को रोक सकते थे

 

क्रुणाल पंड्या की टीम के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद भी टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित की गलती का खुलासा किया है. सहवाग ने कहा कि, रोहित ने लखनऊ की पारी के दौरान बड़ी गलती की.  पावरप्ले के फाइनल ओवर के दौरान रोहित ने बिना अनुभवी वाले ऋतिक शौकीन को गेंद थमा दी थी. और वो भी मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ जो गेम बदलने के लिए जाने जाते हैं. इसका नतीजा ये रहा कि, उन्हें दो चौके और एक छक्का पड़ा. शौकीन को इस ओवर में कुल 18 रन पड़े.

 

सहवाग ने आगे कहा कि, कोई भी गेंदबाज 6-8 रन ही देता. मुझे लगा कि, उस ओवर में थोड़ा दबाव हटा दिया था. हालांकि टाइमआउट ने पूरा खेल पलट दिया जिसके बाद क्रुणाल पंड्या पवेलियन लौट गए.  मुझे अभी भी लगता है कि, वहां रोहित ने गलती की.

 

बता दें कि क्रुणाल का विकेट 9वें ओवर में गिरा. ये तीसरा विकेट था और इसके बाद लगातार विकेट गिरता रहा. इस तरह सिर्फ 32 रन के भीतर ही पूरी टीम ढेर हो गई.

 

ये भी पढ़ें:

Team India Jersey: एडिडास के स्वेटशर्ट में नजर आई राहुल द्रविड़ एंड कंपनी, ब्लैक जैकेट में शार्दुल ने भी खिंचवाई फोटो

बड़ी खबर: इस लीग में खेलने के लिए इंग्लैंड का ये स्टार बल्लेबाज खत्म कर सकता है नेशनल कॉन्ट्रैक्ट, WC की टीम से भी कट सकता है पत्ता