बड़ी खबर: इस लीग में खेलने के लिए इंग्लैंड का ये स्टार बल्लेबाज खत्म कर सकता है नेशनल कॉन्ट्रैक्ट, WC की टीम से भी कट सकता है पत्ता

बड़ी खबर: इस लीग में खेलने के लिए इंग्लैंड का ये स्टार बल्लेबाज खत्म कर सकता है नेशनल कॉन्ट्रैक्ट, WC की टीम से भी कट सकता है पत्ता

इंग्लैंड (England) के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रॉय का इंटरनेशनल करियर अब सवालों के घेरे में है. 32 साल का ये बल्लेबाज अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर सकता है. इस बल्लेबाज ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हिस्सा लिया था. लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए रॉय अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर रहे हैं. वो केकेआर की ही दूसरी फ्रेंचाइज लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के साथ खेलेंगे. उन्होंने इस टीम के लिए दो साल की डील की है.

 

रॉय तोड़ सकते हैं इंग्लैंड क्रिकेट से करार


रॉय वर्तमान में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट के कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हैं और उनकी डील अक्टूबर तक है. ऐसे में उन्हें इसके लिए 3.067 करोड़ रुपए मिलने हैं. ये रकम दो साल के लिए है. अगर रॉय अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म करते हैं तो वो ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बनेंगे. हालांकि इससे उन्हें नुकसान भी हो सकता है. रॉय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं.

 

टी20 में खराब फॉर्म में हैं रॉय


रॉय इंग्लैंड की व्हाइट बॉल की उस टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं जिसकी कप्तानी ऑयन मार्गन कर चुके हैं. हालांकि पिछले 12 महीनों में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. खासकर टी20 क्रिकेट में. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, रॉय की फिलहाल ईसीबी से बातचीत चल रही है और कुछ दिन के भीतर ही वो इसपर फैसला ले सकते हैं.

 

रॉय को इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड टीम 2022 से ड्रॉप कर दिया गया था. इसके बाद उनका सारा फोकस वनडे पर था. इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ शतक भी जड़ा था. उन्होंने पीएसएल में भी धमाका किया था और 63 गेंद पर नाबाद 143 रन ठोके थे. वो क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेला करते थे. आईपीएल 2023 नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद रॉय को 2.8 करोड़ में कोलकाता ने अपनी टीम में लिया. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 151 की स्ट्राइक रेट से कुल 285 रन ठोके.

 

बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत 13 जुलाई से 30 जुलाई के बीच टेक्सस में होगी. इस लीग को भारत और ऑस्ट्रेलिया का समर्थन हासिल है. 6 में से 4 फ्रेंचाइज ऐसी हैं जो आईपीएल की है. जबकि बाकी दो टीमों की फ्रेंचाइज क्रिकेट विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स है.

 

ये भी पढ़ें:

मुंबई इंडियंस एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां की....दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने फ्रेंचाइज और आकाश मधवाल को लेकर कह दी बड़ी बात

सूर्यकुमार यादव ने फ्लाइट के भीतर तिलक वर्मा के साथ की ऐसी हरकत, नींद से उठते ही क्रिकेटर के उड़े होश, VIDEO