'विराट को भारतीय टी20 टीम से साइड करना चाहते हो तो उसे बता दो', जानें क्यों हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

'विराट को भारतीय टी20 टीम से साइड करना चाहते हो तो उसे बता दो', जानें क्यों हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले के बाद हर जगह विराट की ही चर्चा है. हालांकि इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट पर बड़ा बयान दे दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि, अगर भारतीय सेलेक्शन कमेटी चाहती है कि वो विराट को टी20 टीम से बाहर कर दे, तो उन्हें विराट को इसके बारे में जानकारी देनी होगी.

 

हरभजन सिंह ने कहा कि, अगर BCCI टी20 वर्ल्ड कप के लिए नया टीम बनाने के बारे में सोच रही है तो विराट को इसके बारे में जानकारी देनी होगी. वहीं अगर विराट को बोर्ड बाहर करना चाहता है तो इसके बारे में भी कोहली को पता होना चाहिए. बता दें कि कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 सेमीफाइनल खेलने के बाद अब तक भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है. टीम इंडिया पहले ही हार्दिक पंड्या को कई टी20 मैचों में कप्तानी का जिम्मा दे चुकी है. रोहित ने भी टी20 सीजन नहीं खेला है और फिलहाल सिर्फ वनडे और टेस्ट मैच पर ही फोकस कर रहे हैं.

 

भज्जी ने कहा कि, देखिए मुझे नहीं पता कि सेलेक्टर्स के दिमाग में क्या चल रहा है और वो क्या करना चाहते हैं. लेकिन सीनियर खिलाड़ियों को लेकर अक्सर बोर्ड पर दबाव होता है. क्योंकि हम अक्सर यही कहते हैं कि अगर आपके सीनियर खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो जूनियर खिलाड़ियों को टीम में मौका दीजिए और नई टीम बनाइए.

 

विराट को मैसेज देना जरूरी है: हरभजन


हरभजन ने ये भी कहा कि, विराट कोहली को अपने भविष्य के बार में चिंता नहीं करनी चाहिए.  क्योंकि फिलहाल वो बेहतरीन फॉर्म में हैं और अपनी नेशनल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भज्जी ने आगे कहा कि, आप विराट को उनकी फॉर्म के आधार पर टीम से बाहर नहीं कर सकते. क्योंकि आपको पहले उन्हें ये बताना होगा कि आप युवा टीम बनाना चाहते हैं और फिर सीनियर खिलाड़ियों से बात करनी होगी और इसके बाद फैसला लेना होगा.

 

किसी को बाहर करने से पहले उससे बात करना जरूरी


हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, जब वो भारतीय टीम का हिस्सा थे तब खिलाड़ियों को उस दौरान टीम से बाहर जाने की बात पता चलती थी जब अखबार में उनको लेकर खबर छपती थी. भज्जी ने कहा कि, पहले हम टीम से बाहर होते थे, और फिर अखबार में हमें ऑफिशियल तौर पर ये पता चलता था कि, आप टीम से बाहर हो चुके हैं. भज्जी ने कहा कि, लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है. आपको किसी को बाहर करना है तो आपको पहले उससे बात करनी होगी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 : 49 गेंदों पर शतक ठोकने वाला कोहली का साथी अस्पताल में भर्ती, RCB में वापसी के लिए दी बड़ी अपडेट

Ishant Sharma, Video : 3 साल IPL में झेली बेकद्री, फिर 119 की रफ्तार को बनाया नया 'ब्रह्मास्त्र', डेल स्टेन बोले - 'ऐसा कभी नहीं देखा'