IPL 2023: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर टूर्नामेंट से हुए बाहर, इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

IPL 2023: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर टूर्नामेंट से हुए बाहर, इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में पहले ही बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है और टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए हर मैच जीतने होंगे. लेकिन इन सबके बीच अब टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. जोफ्रा आर्चर रेगुलर तौर सभी मैचों का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे और फिटनेस और चोट से जूझ रहे थे. ऐसे में अब वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. मुंबई इंडियंस को मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है. ऐसे में अब उनकी जगह टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन आए हैं.

 

 

 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन रिप्लसमेंट के तौर पर जुड़े हैं. आर्चर वापस इंग्लैंड लौटने जा रहे हैं और उनकी रिकवरी पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की पूरी नजर है. जॉर्डन इस नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब उन्हें उनकी बेस कीमत 2 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स से खेल चुके हैं.

 

जॉर्डन के पास अच्छा अनुभव

 

34 साल के क्रिस जॉर्डन ने अब तक 28 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इसमें इस गेंदबाज ने 27 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 30.85 रही है और इकॉनमी 9.32 की रही है. जॉर्डन ने आखिरी आईपीएल साल 2022 में चेन्नई के लिए खेला था.

 

मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत से ही चोट से जूझ रही है. जसप्रीत बुमराह पहले से ही बाहर हैं. इसके अलावा झाय रिचर्डसन और अब जोफ्रा भी बाहर हो चुके हैं. जॉर्डन के पास टी20 का अच्छा अनुभव है. वो फरवरी में गल्फ जायंट्स की तरफ से ILT20 में हिस्सा ले चुके हैं. इस दौरान वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. जॉर्डन ने 10 पारी में कुल 20 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी औसत 13.80 की रही थी. वहीं उन्होंने पिछले महीने ही बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले खेले थे.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: किस टीम के पास कितने मुकाबले और किसे मिल सकती है Playoffs में एंट्री, समझें पूरा समीकरण

WTC फाइनल में चुने गए इशान किशन तो फैंस ने लगाई BCCI की क्लास, कहा- जिसे स्विंग खेलना नहीं आता...सरफराज- साहा का करियर खत्म