बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को ये खुलासा किया है कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए केएल राहुल पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. अगले महीने से द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को फाइनल खेलना है. ऐसे में राहुल की जगह बोर्ड ने इशान किशन को रिप्लेसमेंट बनाया है. पिछले हफ्ते राहुल को आईपीएल में लखनऊ के मुकाबले में चोट लग गई जिसके चलते वो पूरे सीजन से बाहर हो गए. हालांकि अब फैंस ने बोर्ड पर अपना गुस्सा निकाला है और कहा है कि, बोर्ड ने बेहद ही खराब सेलेक्शन किया है.
फैंस ने बोर्ड को किया ट्रोल
फैंस ने कहा है कि, सरफराज खान और ऋद्धिमान साहा को टीम में मौका मिलना चाहिए था. क्योंकि एक बल्लेबाज डोमेस्टिक में धांसू प्रदर्शन कर चुका है जब दूसरा आईपीएल में अच्छा कर रहा है. वहीं अगर राहुल की बात करें तो राहुल कभी भी टेस्ट मैच में भारत के रेगुलर विकेटकीपर नहीं थे. इससे पहले बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम ने केएस भरत को इसकी जिम्मेदारी दी थी. इशान किशन की बात करें तो अब तक इस खिलाड़ी ने टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है. वहीं इशान ने 14 वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. अपने फर्स्ट क्लास करियर में इस बल्लेबाज ने 48 मुकाबलों में 38.76 की औसत के साथ कुल 2985 रन बनाए हैं. इशान के नाम 6 शतक हैं. हाल ही में रणजी ट्रॉफी में इशान ने दो मुकाबलों में 180 रन ठोके थे.
सरफराज- साहा का किया सपोर्ट
इसके अलावा अगर सरफराज की बात करें तो साल 2022-23 रणजी सीजन इस बल्लेबाज के लिए काफी बेहतरीन रहा है. सरफराज ने 6 मुकाबलों में 556 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए सरफराज ने 92.66 की औसत के साथ कुल तीन शतक और एक अर्धशतक ठोका है. वहीं साहा आईपीएल में कमाल दिखा रहे हैं. इस बल्लेबाज ने पिछले मैच में ही 43 गेंद पर 81 रन ठोके. लेकिन साहा और सरफराज का नाम न देखकर फैंस को काफी ज्यादा गुस्सा आया. सभी ने बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया है.
फैंस ने ये भी कहा कि, इन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय लिस्ट में भी नहीं लिया गया. क्योंकि wtc फाइल के लिए सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया है. वहीं इशान किशन को लेकर एक फैन ने कहा कि, जो स्विंग हैंडल नहीं कर सकता वो इंग्लैंड जाएगा और वो भी बिना किसी अनुभव के. वहीं एक और फैन ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई दे दी.
बता दें कि, पिछले साल साहा ने साफ कर दिया था कि उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. साहा ने कहा था कि कोच और चीफ सेलेक्टर्स ने मुझे पहले ही इस बात की जानकारी दे दी है. अगर वो चाहते तो मुझे इंग्लैंड दौरे के लिए चुन सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में मुझे जब तक अच्छा लगेगा तब तक मैं क्रिकेट खेलता रहूंगा.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: पंजाब के लिए अकेले रन बना रहे हैं धवन, अब अर्धशतक ठोक विराट- वॉर्नर की इस स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल
IPL 2023: जीत के बावजूद KKR को नुकसान, BCCI ने नीतीश राणा पर ठोका 12 लाख का जुर्माना, ये है वजह