IPL 2023: जीत के बावजूद KKR को नुकसान, BCCI ने नीतीश राणा पर ठोका 12 लाख का जुर्माना, ये है वजह

IPL 2023: जीत के बावजूद KKR को नुकसान, BCCI ने नीतीश राणा पर ठोका 12 लाख का जुर्माना, ये है वजह

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. केकेआर की ये लगातार दूसरी जीत है. लेकिन जीत के बावजूद टीम को भारी नुकसान हुआ है. कप्तान नीतीश राणा पर बीसीसीआई ने 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना ओवर रेट को लेकर हुआ है. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में केकेआर पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगाया है. ये आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का हिस्सा है.

 

12 लाख रुपए का जुर्माना


आईपीएल ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान पर जुर्माना लगाया गया है. उनकी टीम ने स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की. पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर टीम ने ऐसा किया. ऐसे में ये टीम की तरफ से पहली गलती है. इसलिए राणा पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जा रहा है.

 

बता दें कि राणा अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. जिस तरह से टीम ने पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन किया उससे टीम अब भी टूर्नामेंट में जीवित है. राणा ने इस मैच में खुद भी कमाल किया और 38 गेंद पर 51 रन ठोके. नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए राणा ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया.

 

राणा का धमाका


राणा के आउट होने के बाद आंद्रे रेसल और रिंकू सिंह ने मैच को संभाला. रसेल ने 23 गेंद पर 42 रन ठोके जबकि रिंकू अंत तक नाबाद रहे और 10 गेंद पर 21 रन बना टीम को जीत दिला दी. लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ टीम को जीत दिला दी. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है. पंजाब की तरफ से जहां कप्तान धवन ने अच्छा खेल दिखाया जबकि केकेआर की तरफ से तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने अकेले दम पर पूरा मैच पलट दिया. इस गेंदबाज ने 26 रन दिए और 3 विकेट लिए.

 

केकेआर की तरफ से आखिरकार इस मैच में जाकर रसेल का बल्ला चला. रसेल ने अपनी पारी में तीन छक्क लगाए और 23 गेंद पर 43 रन ठोक दिए. उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 26 गेंद पर 54 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: पहले रसेल, रसेल बोलते थे अच्छा लगता था, अब...मैच के बाद नीतीश ने इस खिलाड़ी तारीफ में पढ़े कसीदे

IPL 2023: पंजाब के लिए अकेले रन बना रहे हैं धवन, अब अर्धशतक ठोक विराट- वॉर्नर की इस स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल