DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला, जिम्बाब्वे के क्रिकेटर पर धवन ने जताया भरोसा, जानें प्लेइंग 11

DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला, जिम्बाब्वे के क्रिकेटर पर धवन ने जताया भरोसा, जानें प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग के 59वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर पंजाब किंग्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम इस मैच के बाद प्लेऑफ्स से बाहर होने वाली पहली टीम बन सकती है क्योंकि टीम को अपने आखिरी तीन मुकाबलों में से दो जीतने थे लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल आखिरी पायदान पर है. टीम के 11 मैचों में कुल 8 पॉइंट्स हैं.

वहीं पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथों में है. टीम 8वें पायदान पर है. टीम के 11 मैचों में कुल 10 पॉइंट्स हैं. पंजाब की टीम प्लेऑफ्स में पहुंचने सकती है लेकिन उम्मीदें बेहद कम है.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (w), सैम करेन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

 

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (c), फिल साल्ट (w), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार

 

ये भी पढ़ें:

SRH vs LSG: पूरन की पावर हिटिंग बल्लेबाजी ने फिर पलटा मैच, युवराज के चेले ने एक ओवर में खाए 5 छक्के, निजाम के शहर में 7 विकेट से जीता लखनऊ

विराट कोहली का बड़ा बयान, 'मुझसे कप्तानी में कई गलतियां हुईं लेकिन मैं कभी स्वार्थी नहीं था', कोई शर्म...