विराट कोहली का बड़ा बयान, 'मुझसे कप्तानी में कई गलतियां हुईं लेकिन मैं कभी स्वार्थी नहीं था', कोई शर्म...

विराट कोहली का बड़ा बयान, 'मुझसे कप्तानी में कई गलतियां हुईं लेकिन मैं कभी स्वार्थी नहीं था', कोई शर्म...

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया अलग रंग में नजर आती थी. टेस्ट क्रिकेट में विराट भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रह चुके हैं. वहीं वनडे और टी20 में भी विराट का रिकॉर्ड शानदार रहा है. लेकिन अब तक विराट ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. कोहली को साल 2015 में टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी. इस दौरान एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.

 

कोहली ने इसके बाद साल 2017 से टी20 और वनडे की कप्तानी संभाली. इससे पहले विराट आरसीबी के कप्तान बन गए थे. उन्होंने साल 2013 से लेकर 2021 तक आईपीएल में आरसीबी फ्रेंचाइज की कप्तानी संभाली. लेकिन अब कोहली ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा है कि, वो मानते हैं कि उनसे कप्तानी में काफा सारी गलतियां हुई हैं.

 

मैंने हमेशा टीम के बारे में सोचा: विराट


डिज्नी+ हॉटस्टार पर लेट देयर बी स्पोर्ट पर खास बातचीत में विराट ने कहा कि, मुझे ये बात मानने में कोई शर्म नहीं है कि कप्तानी के दौरान मुझसे गलतियां हुईं. लेकिन एक बात मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने खुद के स्वार्थ के लिए कभी कुछ गलत नहीं किया. मेरा एक ही गोल था और वो ये था मैं टीम को आगे लेकर जाना चाहता था. हां मुझे निराशा भी मिली लेकिन मैंने कभी गलत करने का नहीं सोचा.

 

बता दें कि साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्हें वनडे क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ने के लिए कहा गया. साल 2022 जनवरी में विराट ने टेस्ट कप्तानी को भी अलविदा कह दिया. टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट ने ये फैसला लिया था.
 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: 34 साल का गेंदबाज चटका चुका है 19 विकेट, कहा- 'सिर्फ इस स्पेशल इंसान के लिए खेल रहा हूं ये सीजन'

IRE vs BAN : हार्दिक से एक साल पहले मिला 'बल्ला', अब 140 रनों की खेली पारी फिर भी नहीं मिली जीत, बांग्लादेश ने आयरलैंड को दी पटकनी