IPL 2023: बारिश ने किरकिरा किया फाइनल का मजा, रिजर्व डे पर शिफ्ट हुआ मुकाबला, जानें क्या कहता है नियम

IPL 2023: बारिश ने किरकिरा किया फाइनल का मजा, रिजर्व डे पर शिफ्ट हुआ मुकाबला, जानें क्या कहता है नियम

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 फाइनल जो 28 मई 2023 की शाम को होने वाला था उसे शिफ्ट कर दिया गया है. बारिश के चलते ये फैसला लिया गया है और फाइनल को शिफ्ट कर सोमवार को कर दिया गया है. यानी की अब चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल सोमवार रात 7 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम 7 बजे से ही लगातार बारिश हो रही थी जिसके चलते टॉस नहीं हो पा रहा था. बार बार मैच में बारिश आ रही थी जिसके चलते कोई भी खिलाड़ी मैदान पर उतर नहीं पा रहा था. अंत में अंपायरों ने दोनों टीमों और कप्तानों से बात कर फाइनल को रिजर्व डे पर शिफ्ट करने का फैसला किया.

 

9 बजकर 15 मिनट पर कुछ समय के लिए बारिश रुकी थी लेकिन इसके तुरंत बाद ही फिर तेजी से बारिश ने दस्तक दे दी. बीच में गुजरात टाइटंस की तरफ से आशीष नेहरा पिच का मुआयना करने पहुंचे थे. लेकिन कुछ समय के भीतर फिर बारिश के आने से फाइनल पर पानी फिर गया. 12 बजकर 6 मिनट तक मैच शुरू हो सकता था और 5-5 ओवरों का फाइनल खेला जा सकता था. लेकिन इससे 1 घंटे पहले बारिश रुकनी जरूरी थी. क्योंकि ग्राउंड स्टाफ को मैदान को पूरी तरह तैयार करने में 1 घंटे से ज्यादा का समय चाहिए था. हालांकि अंत में ऐसा नहीं हो पाया और अंपायरों ने इस फाइनल को रिजर्व डे पर शिफ्ट करने का फैसला किया.

 

क्या है रिजर्व डे का नियम?


बता दें कि सोमवार शाम को भी अहमदाबाद में बारिश के आसार हैं. अगर सोमवार को भी बारिश आती है और मैच अंत तक नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर से फैसला किया जाएगा. लेकिन अगर ये सुपर ओवर भी नहीं होता है तो पॉइंट्स टेबल के आधार पर गुजरात टाइटंस की टीम चैंपियन बन जाएगी. 

 

गुजरात और चेन्नई के बीच अब तक टूर्नामेंट में दो बार टक्कर हो चुकी है. एक बार मुकाबले पर चेन्नई तो एक बार गुजरात ने कब्जा जमाया है. ये फाइनल इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि टूर्नामेंट का पहला मैच इन्हीं दो टीमों के बीच हुआ था और फाइनल भी अब इन्हीं दो टीमों के बीच खेला जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final: भारत के खिलाफ मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में बदलाव, वॉर्नर की जगह बरकरार, ये दो बड़े खिलाड़ी स्टैंडबाई में गए

'वैसे तो बड़ा डेढ़ शाणा बनता है', दीपक चाहर सही से बॉलिंग नहीं करा पाए तो एमएस धोनी से पड़ी डांट