RRvsDC: जो पाकिस्तानी पिचों पर रन बरसाकर बने हीरो, कमा ले गए करोड़ों, वो आईपीएल 2023 में साबित हुए जीरो

RRvsDC: जो पाकिस्तानी पिचों पर रन बरसाकर बने हीरो, कमा ले गए करोड़ों, वो आईपीएल 2023 में साबित हुए जीरो

आईपीएल 2023 के आगाज से पहले दो विदेशी खिलाड़ियों पर सबकी नज़र थी. कहा जा रहा था कि ये बल्लेबाज टूर्नामेंट में बवाल काट देंगे. इनके लिए फ्रेंचाइज में आईपीएल ऑक्शन के दौरान जोरदार मुकाबला हुआ था और इन पर करोड़ों बरसे थे. मगर जिन्हें एटम बम माना जा रहा था वे अभी तक आईपीएल 2023 में बुरी तरह फुस्स साबित हुए हैं. ये खिलाड़ी हैं- हैरी ब्रूक (Harry Brook) और राइली रूसो (Rilee Rossouw) . ब्रूक सनराइजर्स हैदराबाद टीम में हैं और उन्हें आईपीएल के वर्तमान सीजन में खेलने के लिए सवा 13 करोड़ रुपये मिले हैं. रूसो दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और उन्हें ऑक्शन में 4.60 करोड़ रुपये में लिया गया था.

आईपीएल 2023 में रूसो ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और वे 44 रन बना सके हैं. एक बार तो उनका खाता तक नहीं खुला था और वे गोल्डन डक का शिकार बने थे. ब्रूक ने दो मैच खेले हैं और वे 16 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में अपनी-अपनी टीमों के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए हैं. इन दोनों की नाकामी भी इनकी टीमों के इस सीजन में खराब हाल की एक बड़ी वजह है. हैदराबाद को अभी तक दोनों मैच में शिकस्त मिले हैं तो दिल्ली का भी ऐसा ही हाल है.

रूसो का पीएसएल में रहा था जलवा


रूसो ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में अपने खेल से सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने 11 पारियों में 45.30 की औसत से 453 रन बनाए थे. वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर थे. साथ ही टॉप-पांच में इकलौते गैर पाकिस्तानी थे. रूसो ने एक शतक लगाने के साथ ही तीन अर्धशतक उड़ाए थे. साथ ही पीएसएल 2023 में सर्वाधिक छक्के लगाने वालों में 21 सिक्सेज के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. हालांकि उन्हें आईपीएल 2023 के लिए इस सीजन से पहले ही ले लिया गया था. मगर कहीं से भी रूसो अपने चयन को अभी तक सही साबित नहीं कर पाए हैं.

 

ये भी पढ़ें

RRvsDC: ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर का तूफान, तीन मैच में दूसरी बार डबल विकेट मेडन से लूट लिया मेला
IPL 2023: रिकी पोंटिंग की बड़ी चाल, शॉ को किया प्लेइंग 11 से बाहर, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर करवा दी ओपनिंग
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू कर मनीष पांडे ने रचा इतिहास, विराट कोहली- धोनी की लिस्ट में की एंट्री