चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम के वो स्टार ऑलराउंडर हैं जो कभी भी अपने प्रदर्शन से खेल पलट सकते हैं. जडेजा कमाल की फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग करते हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी जडेजा ने एक ऐसा कैच लिया जिसकी चर्चा अब खूब हो रही है. ऐसे में जडेजा ने अब अपनी फील्डिंग पर बड़ा बयान दे दिया है. जडेजा ने कहा कि दूसरे फील्डर्स से मुकाबले मेरे पास 1-2 सेकेंड्स ज्यादा होते हैं.
जडेजा ने मुंबई के खिलाफ कैमरन ग्रीन का हैरतअंगेज कैच लिया जहां अंत में चेन्नई ने इस मुकाबले पर 7 विकेट से कब्जा कर लिया. अजिंक्य रहाणे के साथ आईपीएल के एक खास वीडियो में बात करते हुए जडेजा ने कहा कि, उनका प्लान यही था कि वो सही एरिया में गेंदबाजी करें. क्योंकि कई बार आपकी अच्छी गेंद पर भी टी20 क्रिकेट में बाउंड्री लग जाती है. जडेजा ने अपनी गेंदबाजी में इशान किशन, कैमरन ग्रीन और टिम डेविड को आउट किया.
मैं दूसरे फील्डर्स से एक दो सेकेंड्स आगे हूं
जडेजा ने कहा कि, मैं बस सही एरिया में गेंदबाजी करना चाहता था. मेरा फोकस यही था कि मैं सही लेंथ पर गेंद फेंकू. कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा के खिलाफ मेरी अलग रणनीति थी. दोनों पावर हिटर्स हैं. अपनी फील्डिंग को लेकर जडेजा ने कहा कि, मुझे लगता है कि मेरे पास पास दूसरे फील्डर्स के मुकाबले एक दो सेकेंड्स ज्यादा हैं. मैं हमेशा तैयार रहता हूं कि गेंद कहां आएगी. जडेजा ने कहा कि, गेंदबाज की लाइन लेंथ पढ़कर मैं अनुमान लगा लेता हूं.
रहाणे को खूब भा रहा है CSK
वहीं अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई कैंप के वातावरण की तारीफ की और कहा कि, वो इस टीम के साथ काफी खुश हैं. बता दें कि रहाणे ने साल 2023 सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. और इस तरह इस बल्लेबाज ने चेन्नई को जीत दिला दी. रहाणे ने कहा कि, टॉस के दौरान मुझसे कहा गया कि मोईन बाहर हैं और आप खेल रहे हैं. मैंने इस मैच के लिए अच्छी तैयारी की थी. मेरा डोमेस्टिक सीजन अच्छा रहा था. चाहे व्हाइट बॉल हो या रेड बॉल मैंने अच्छा किया. मैंने धोनी के भीतर भारतीय टीम में खेला है और वो हर खिलाड़ी को आजादी देते हैं.
ये भी पढ़ें:
'वॉर्नर अगर तुम सुन रहे हो तो...आईपीएल में मत आना', दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर बिफरे वीरेंद्र सहवाग
बड़ी खबर: KKR के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए कप्तान हार्दिक पंड्या, इस खिलाड़ी को मिली कमान, जानें क्या है वजह