IPL 2023 : धोनी की टीम से खेलने आया 6 साल पुराना यार, 16.25 करोड़ की रकम से हुआ था करार, अब जोड़ी मचाएगी धमाल!

IPL 2023 : धोनी की टीम से खेलने आया 6 साल पुराना यार, 16.25 करोड़ की रकम से हुआ था करार, अब जोड़ी मचाएगी धमाल!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी 2023 सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है और इसके लिए सभी टीमों ने कमरकस तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी की टीम से धमाल मचाने और उनकी टीम को चैंपियन बनाने के लिए धोनी का 6 साल पुराना यार टीम के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ गया है. जिसकी तस्वीर चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर जारी की है.

 

16.25 करोड़ की मिली रकम 


दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में बेन स्टोक्स को टारगेट किया और उनको टीम में शामिल करने के लिए तिजोरी खोलकर रख डाली. चेन्नई ने आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में धोनी के यार को 16.25 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में शामिल कर लिया. जिसके बाद अब स्टोक्स 6 साल बाद फिर से महेंद्र सिंह धोनी की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. स्टोक्स और मोईन अली की तस्वीर चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर की है. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में धमाल मचाने के लिए भारत आ चुके हैं.

 

 

2017 के बाद फिर से मचाएंगे धमाल 


धोनी और स्टोक्स की जोड़ी के बारे में बात करें तो ये दोनों खिलाड़ी पिछली बार आईपीएल 2017 सीजन राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेलते हुए नजर आए थे. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए थे. इन दोनों के दमपर पुणे की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि खिताबी मुकाबले में पुणे को मुंबई के सामने एक रन से हार का सामना करना पड़ा था. जिसे बाद अब धोनी और और स्टोक्स की जोड़ी आईपीएल के मैदान में फिर एक साथ खेलती हुई नजर आएगी. आईपीएल 2017 में स्टोक्स ने एक शतक की मदद से 12 मैचों में 316 रन ठोके थे जबकि धोनी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था. तबसे स्टोक्स को टीम में शामिल करने के लिए शायद धोनी मौके के तलाश में थे और अब वह स्टोक्स के साथ मिलकर चेन्नई को 5वीं बार आईपीएल खिताब जिताना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'मुझे मारने के लिए जहर दे दिया गया था...' , पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
IPL 2023 : मुंबई के जख्मी शेर तबाही मचाने को तैयार, खिताबी 'सिक्स' जड़ने उतरेगी रोहित की सेना, जानें कैसी है उनकी पूरी टीम?