एक कहावत बड़ी फेमस है कि भूखा शेर हमला कर सकता है लेकिन जख्मी शेर तबाही लाता है. कुछ इसी तरह मुंबई इंडियंस की टीम जब आईपीएल 2023 के लिए मैदान में उतरेगी तो साल 2022 में मिले जख्म से तबाही लाना चाहेगी. जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम आईपीएल खिताब का 'सिक्स' लगाने मैदान में उतरेगी. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस में दमखम नजर आ रहा है और जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बावजूद उनके पास बुलेट रफ़्तार वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस साल गेंदबाजी से धमाका करना चाहेंगे. ऐसे में जानते हैं कि मुंबई इडियंस की इस सीजन क्या है ताकत और कहां से उनकी टीम कमजोर नजर आ रही है.
साल 2022 में मिला था गहरा जख्म
मुंबई इंडियंस के इस सीजन की ताकत और कमजोरी पर नजर डालने से पहले उनके पिछले साल के जख्म पर नजर डालते हैं. आईपीएल 2022 सीजन में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई का फ्लॉप शो रहा और 14 लीग मैचों में उनकी टीम सिर्फ चार मैच ही जीत सकी थी. जिससे मुंबई को पिछले साल 10 टीमों में सबसे अंतिम पायदान पर रहने का गहरा जख्म मिला था. यही कारण है कि अब मुंबई के शेर आईपीएल के मैदान में साल 2023 में तबाही लाकर अपनी बादशाहत फिर से साबित करना चाहेंगे.
मुंबई की ताकत उनकी बल्लेबाजी और कप्तान
मुंबई इंडियंस की टीम में इस सीजन उनकी ताकत बल्लेबाजी नजर आ रही है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम को चैंपियन कैसे बनाना है. इसका राज बखूबी जानते हैं. रोहित के साथ टीम में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, बेबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, विष्णु विनोद और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी तगड़े पावर हिटर हैं जो मुंबई को चैंपियन बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
गेंदबाजी बनी चिंता का विषय
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो पिछले सीजन उनके लिए जसप्रीत बुमराह खेले थे तो जोफ्रा आर्चर बाहर हो गए थे. इस बार आर्चर जहां उनकी ताकत बनेंगे तो वहीं बुमराह बाहर हो गए हैं. इस तरह मुंबई के टीम मैनेजमेंट का जो सपना था कि आर्चर और बुमराह एक साथ खेले. वह पिछले दो सालों से साकार नहीं हो सका है. यही कारण है कि तेज गेंदबाजी का जिम्मा अकेले आर्चर पर रहने वाला है. क्योंकि झाय रिचर्डसन भी बाहर हैं. जबकि स्पिन गेंदबाजी में मुंबई की टीम से एकेले पीयूष चावला ही नजर आ रहे हैं. जबकि उनका साथ कुमार कार्तिकेय निभाते हुए नजर आ सकते हैं. इस तरह मुंबई ने अगर गेंदबाजी में पैना पन हासिल कर लिया तो नंबर 10 से नंबर एक बनने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है.
IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, इशान किशन, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, राघव गोयल, नेहल वधेरा, सम्स मुलानी, विष्णु विनोद, डूआन यानसेन, पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, झाय रिचर्ड्सन (बाहर) और जसप्रीत बुमराह (बाहर).