बड़ी खबर: IPL 2023 के नियमों में बदलाव, अब टॉस के बाद चुनी जाएगी प्लेइंग इलेवन, इन 3 गलतियों की मिलेगी भारी सजा

बड़ी खबर: IPL 2023 के नियमों में बदलाव, अब टॉस के बाद चुनी जाएगी प्लेइंग इलेवन, इन 3 गलतियों की मिलेगी भारी सजा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. यानी की एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या के बीच ये टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन इन सबके बीच अब टूर्नामेंट के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब टीमें टॉस के बाद अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर सकती हैं. पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन ये बड़ा बदलाव है. आईपीएल ने इन बदलावों को प्लेइंग कंडीशन को देखते हुए किया है. यानी की टॉस के बाद जो टीम बैटिंग या बॉलिंग का फैसला लेगी वो आसानी से अपनी प्लेइंग चुन सके. वहीं इसमें इम्पैक्ट प्लेयर को भी शामिल किया गया.

टॉस के बाद होगा प्लेइंग 11 का ऐलान

 

फिलहाल कप्तानों को टॉस से पहले ही टीमों की जानकारी देनी होती है. लेकिन अब ऐसा टॉस के बाद होगा. ऐसे में SA20 के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी दूसरी ऐसी फ्रेंचाइजी बन गई है जो अब टॉस के बाद टीमों को प्लेइंग 11 ऐलान करने की परमिशन देगी. बता दें कि SA20 के पहले एडिशन में टीमों को अपनी शीट पर कुल 13 खिलाड़ियों के नाम रखने थे और वो भी टॉस के बाद. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ जो SA20 के डायरेक्टर हैं उन्होंने कहा कि, इस नियम के आने के बाद टॉस का इम्पैक्ट कम हो जाएगा. और इससे टीमों को भी फायदा पहुंचेगा. 

इस नियम का सीधा कनेक्शन ओस से भी है. क्योंकि भारत के कई स्टेडियमों में उन टीमों को मुश्किलें आती हैं जो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती हैं. हालांकि इससे टॉस जीतो और मैच जीतो वाली लाइन सही साबित नहीं होगी. उदाहरण के तौर पर, अगर एक टीम बल्लेबाजी करना चाहती है. लेकिन धीमे ट्रैक पर उसकी गेंदबाजी आ जाती है तो, टॉस के बाद वो एक एक्सट्रा स्पिनर को टीम में शामिल कर सकती है. और यहां वो स्पेशलिस्ट गेंदबाज को हटाकर फायदा उठा सकती है. इससे उसे लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मदद मिल सकती है.

 

IPL 2023 के नए नियम


-यदि कोई टीम आवंटित समय में एक ओवर पूरा करने में विफल रहती है, तो उसे "ओवर रेट पेनल्टी" के साथ दंडित किया जाएगा. इसके साथ ही टीम को हर अधूरे ओवर के लिए 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ चार फील्डर रखने होंगे.
- अगर विकेटकीपर या फील्डिर बल्लेबाजी के दौरान कोई भी मूवमेंट करता है तो इसे डेड बॉल या 5 पेनल्टी रन दिए जाएंगे. 
- टॉस के बाद टीमों को अपनी प्लेइंग 11 बतानी होगी.
- शीट पर फ्रेंचाइजियों को 15 नाम रखने होंगे. इसमें 4 सब्स्टिट्यूट होंगे जिनमें से एक इम्पैक्ट खिलाड़ी बनेगा.

 

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: बीच मैच में शुभमन गिल से हुई बड़ी चूक, रोहित भी नहीं कर पाए भरोसा, झल्ला उठा हार्दिक पंड्या, VIDEO

IND vs AUS: केएल राहुल ने बीच मैच में छोड़ा मैदान, इस खिलाड़ी को करनी पड़ी विकेटकीपिंग, सामने आई बड़ी वजह