इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2023 सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. उसके मैच रोमांचक होते जा रहे हैं. जबकि कई खिलाड़ी अपने गेंद और बल्ले से प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं. इस कड़ी में जहां रिंकू सिंह ने हाल ही में 5 छक्के लगातार जड़कर मैच का पासा पलट दिया था. वहीं 13 अप्रैल को राहुल तेवतिया ने अहम समय पर चौका जड़कर गुजरात को पंजाब के खिलाफ जीत दिला दी. इन सबके अलावा आईपीएल में दी जाने वाली ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक होती जा रही है. जिसमें पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने गुजरात के खिलाफ महज 8 रन बनाकर ही कब्जा जमा लिया है. जबकि गेंदबाजी में सबसे आगे युजवेंद्र चहल चल रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन शामिल है.
किसे दी जाती है ऑरेंज व पर्पल कैप ?
ऑरेंज कैप की बात करें तो आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन बरसाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है. जबकि एक सीजन में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है.
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-
युजवेंद्र चहल- 4 मैच, 10 विकेट (पर्पल कैप)
राशिद खान- 4 मैच, 9 विकेट
मार्क वुड- 3 मैच, 9 विकेट
अल्जारी जोसेफ- 4 मैच, 7 विकेट
अर्शदीप सिंह- 4 मैच, 7 विकेट
ये भी पढ़ें :-