IPL 2023: किस बात पर RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी को सता रहा है विराट कोहली से डर, कहा- अच्छा है कि...

IPL 2023: किस बात पर RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी को सता रहा है विराट कोहली से डर, कहा- अच्छा है कि...

आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) के विरुद्ध खेलने से अच्छा है कि मैं उनके साथ खेलूं. डुप्लेसी और कोहली एक दूसरे संग इस सीजन से ही बल्लेबाजी कर रहे हैं और दोनों मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. और इसकी सच्चाई इसी बात से सामने आ जाती है कि, इस साल आईपीएल में ये दोनों बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में टॉप 10 में हैं. वहीं डुप्लेसी ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

 

डुप्लेसी के पास है ऑरेंज कैप


आरसीबी के कप्तान ने अब तक 12 मैचों में कुल 631 रन ठोके हैं. जबकि कोहली ने 438 रन बना लिए हैं. डुप्लेसी ने विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, विराट की सबसे बड़ी बात यही है कि, उनके भीतर खेल को लेकर काफी ज्यादा जोश है. आरसीबी के कप्तान ने कहा कि, इसलिए विराट के खिलाफ खेलने से अच्छा है कि उनके साथ खेलो.

 

विराट के साथ खेलना अच्छा न की खिलाफ: डुप्लेसी


डुप्लेसी ने कहा कि, मैं विराट के खेल की काफी ज्यादा इज्जत करता हूं. उनके पास क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा जोश है. जब जब विकेट गिरता है विराट की एनर्जी टॉप पर पहुंच जाती है. मैं सोचते रह जाता हूं कि ये खिलाड़ी इतना जोशीला कैसे है. 11वें नंबर के खिलाड़ी के आउट होने के बाद भी विराट का जोश उसी तरह होता है. मैं ये सब देखकर हैरान रह गया था. अब जब हम दोनों एक ही टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में मैं आपको बता सकता हूं कि विराट के साथ खेलना बेहतर है, न कि उनके खिलाफ खेलना.

 

विराट एक अच्छे इंसान हैं: डुप्लेसी

 

डुप्लेसी ने बताया कि, जब आप विराट के खिलाफ खेलते हैं तो कई बार उनकी एनर्जी से भी आप उत्साहित हो जाते हैं. आप ऐसा उनके साथ बैटिंग करते हुए भी महसूस कर सकते हैं.  ऐसे में आपकी कोशिश यही रहती है कि, आप अपना बेस्ट दें. विराट काफी मददगार और दिल के काफी अच्छे हैं. वहीं वो परिवार वाले खिलाड़ी हैं. हम काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं और हम दोनों की काफी बातें मेल खाती हैं.

 

ये भी पढ़ें:

शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- '6 घंटे हम लोग वहां थे पर मुझसे किसी ने बात नहीं की'

Prithvi Shaw : 27 दिन और 648 घंटे किया इंतजार, क्या धोनी की मुलाकात से लौटी पृथ्वी शॉ की फॉर्म, 7 दिन पहले बनाया था 'प्लान'