IPL 2023 Playoffs, Final Schedule: इन दो शहरों में होंगे आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ और फाइनल, जानिए पूरा शेड्यूल

IPL 2023 Playoffs, Final Schedule: इन दो शहरों में होंगे आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ और फाइनल, जानिए पूरा शेड्यूल

IPL 2023 Playoff and Final Schedule: बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत प्लेऑफ मुकाबले 23 मई से शुरू होंगे और फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. पहला क्वालिफायर 23 मई और एलिमिनेटर मैच 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा क्वालिफायर और फाइनल क्रमश: 26 और 28 मई को अहमदाबाद में खेले जाएंगे. सभी मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे. यह लगातार दूसरा साल होगा जब आईपीएल फाइनल अहमदाबाद में खेला जा रहा है. पिछले सीजन में भी वहीं पर खिताबी मुकाबला हुआ था जिसमें गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हसिल किया था.

 

आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच 21 मई को खेले जाएंगे. इसमें दोपहर में मुंबई इंडियंस व सनराइजर्स हैदराबाद और शाम में सनराइजर्स हैदराबाद व गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी. फिर 22 मई का आराम रहेगा और प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे. प्लेऑफ में एलिमिनेटर व दूसरे क्वालिफायर के बीच एक दिन का रेस्ट होगा. फाइनल से एक दिन पहले भी रेस्ट रहेगा.

 

कैसे खेले जाते हैं प्लेऑफ मैच

 

लीग स्टेज पूरे होने के बाद जो चार टीमें अंक तालिका में सबसे ऊपर होती हैं वह प्लेऑफ में जगह बनाती है. पहले क्वालिफायर में पहले व दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमें रहती हैं. इस मैच में जो जीतता है वह सीधे फाइनल में पहुंच जाता है. एलिमिनेटर में तीसरे व चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें होती हैं. जो टीम हारती है वह बाहर हो जाती है. जीतने वाली दूसरे क्वालिफायर में पहुंचती है जहां पहला क्वालिफायर हारने वाली टीम से उसका मुकाबला होता है. इनमें से जो जीतता है वह फाइनल की दूसरी टीम बनता है. इस तरह से साफ है कि जो दो टीमें टॉप पर होती हैं उन्हें फाइनल के लिए दो मौके मिलते हैं. 

 

4 साल बाद चेन्नई में प्लेऑफ मैच

 

2019 के बाद इस बार फिर से चेन्नई में प्लेऑफ मैच हो रहा है. आखिरी बार जब यहां पर प्लेऑफ मैच हुआ था तब पहला क्वालिफायर खेला गया था. इसमें मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स खेले थे और मुंबई ने छह विकेट से जीत हासिल की थी. 2022 आईपीएल में पहले दो प्लेऑफ मैच कोलकाता में हुए थे और दूसरा क्वालिफायर व फाइनल अहमदाबाद में कराए गए थे. इस सीजन से आईपीएल फिर से होम ओर अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसके तहत हरेक टीम को अपने घरेलू मैदान पर सात मैच खेलने को मिल रहे हैं. कोविड-19 आने से पहले भी यह टूर्नामेंट ऐसे ही खेला जा रहा था.

 

ये भी पढ़ें

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत को लगा बड़ा झटका, चीन नहीं जाएगी क्रिकेट टीम, BCCI ने बताई असली वजह
पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल! टीम डायरेक्टर पर रमीज राजा बोले- यह पागलों के गांव में सर्कस का जोकर
भारत के लिए हॉकी में जीते मेडल, अब पुलिस में एसपी बनकर दे रहा सेवा, संभाली IPL 2023 की जिम्मेदारी