IPL 2023, Points Table : चेन्नई व राजस्थान की जीत से अंकतालिका में बड़ा बदलाव, संजू की टीम 'नंबर वन', जानें किस स्थान पर पहुंची CSK

IPL 2023, Points Table : चेन्नई व राजस्थान की जीत से अंकतालिका में बड़ा बदलाव, संजू की टीम 'नंबर वन', जानें किस स्थान पर पहुंची CSK

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में शनिवार यानि 8 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले खेले गए. पहले मैच में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को हराया. इसके बाद एलक्लासिको कहे जाने वाले मुंबई और चेन्नई के मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके ने मुंबई को उसके घर में घुसकर बुरी तरह रौंदा. इस तरह चेन्नई और राजस्थान की जीत के बाद से आईपीएल 2023 की अंकतालिका में बड़ा बदलाव हुआ है.

 

नंबर वन बनी राजस्थान 


राजस्थान की बात करें तो उसने तीसरे मैच में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर लखनऊ को टॉप से नीचे खिसका दिया. संजू सैमसन की टीम अब आईपीएल अंकतालिका में नंबर वन पर आ गई है. राजस्थान की टीम का नेट रन रेट इस मैच से पहले 1.675 का था. दिल्ली के खिलाफ 57 रनों की जीत के बाद बढ़कर अब 2.067 का हो गया है. यही कारण है कि राजस्थान की टीम चार अंकों से नंबर एक पायदान पर आ गई है. जबकि लगातार तीसरी हार से दिल्ली की टीम बिना अंक अर्जित किए -2.092 के नेट रन रेट से 9वें पायदान पर काबिज है.

 

दो स्थान आगे बढ़ी चेन्नई 


वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो अजिंक्य रहाणे की 27 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के से मुंबई इंडियंस पर 11 गेंद रहते 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है. जिससे चेन्नई को दो स्थान का फायदा हुआ है. चेन्नई की टीम इस मैच से पहले 6वें पायदान पर थी और उसका 0.036 का नेट रन रेट था. लेकिन अब तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर सीएसके 0.356 के नेट रन रेट से चौथे पायदान पर आ गई है. वहीं दूसरे मैच में लगातार दूसरी हार से मुंबई की टीम 8वें पायदान पर है.


आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) : 


1. राजस्थान रॉयल्स- 3 मैच, दो जीत, एक हार, 4 पॉइंट (2.067 नेट रन रेट)
2.लखनऊ सुपर जायंट्स- 3 मैच, दो जीत, एक हार, 4 पॉइंट (1.358 नेट रन रेट)
3.गुजरात टाइटंस- 2 मैच, दो जीत, 4 पॉइंट (0.700 नेट रन रेट)
4. चेन्नई सुपर किंग्स- 3 मैच, दो जीत, एक हार, 4 पॉइंट (0.356 नेट रन रेट)
5.पंजाब किंग्स - 2 मैच, दो जीत, 4 पॉइंट (0.333 नेट रन रेट)
6. कोलकाता नाइट राइडर्स- 2 मैच, एक जीत, एक हार,  2 पॉइंट (2.056 नेट रन रेट)
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 2 मैच, एक जीत, एक हार, 2 पॉइंट (-1.256 नेट रन रेट)
8. मुंबई इंडियंस- दो मैच, दो हार, 0 पॉइंट (-1.394 नेट रन रेट) 
9. दिल्ली कैपिटल्स- 3 मैच, तीन हार, 0 पॉइंट (-2.092 नेट रन रेट)
10. सनराइजर्स हैदराबाद- 2 मैच, दो हार, 0 पॉइंट (-2.867 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें :- 

शाहरुख खान की टीम में रहे इस 'पाकिस्तानी' गेंदबाज पर लगा दो मैच का बैन, जानिए क्या गड़बड़ी की

IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय