आईपीएल (IPL 2023) का जारी 16वां सीजन जैसे-जैस आगे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. आईपीएल 2023 की अंकतालिका में टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. साल 2019 के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स मैच खेलने राजस्थान के जयपुर मैदान में पहुंची. जहां पर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने उसे 32 रनों से हार का स्वाद चखाया. इस जीत के साथ ही जहां राजस्थान ने चेन्नई से उनकी टॉप पोजीशन छीनी. वहीं इस सीजन खेले जाने वाले दोनों मैचों में चेन्नई को राजस्थान ने हराया.
जीत का चौका नहीं लगा सकी CSK
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करके टॉप पर कब्जा जमाया था. मगर वह जीत का चौका नहीं लगा सके और राजस्थान ने लगातार दो हार के बाद एक बार फिर से जीत की पटरी पर कदम रख दिया है. चेन्नई के खिलाफ जीत से पहले राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर थी. जिसके बाद 8वें मैच में 5वीं जीत से राजस्थान ने 10 अंक हासिल करते हुए अब टॉप पर कब्ज़ा जमा लिया है. वहीं हार से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दो पायदान का नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर आ गई है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. राजस्थान रॉयल्स- 8 मैच, 5 जीत, 3 हार, 10 पॉइंट (0.939 नेट रन रेट)
2. गुजरात टाइटंस- 7 मैच, 5 जीत, 2 हार, 10 पॉइंट (0.580 नेट रन रेट)
3. चेन्नई सुपर किंग्स- 8 मैच, 5 जीत, 3 हार, 10 पॉइंट (0.376 नेट रन रेट)
4. लखनऊ सुपर जायंट्स- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (0.547 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 8 मैच, 4 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.139 नेट रन रेट)
6. पंजाब किंग्स - 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (-0.162 नेट रन रेट)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 8 मैच, 3 जीत, 5 हार, 6 पॉइंट (-0.027 नेट रन रेट)
8. मुंबई इंडियंस- 7 मैच, 3 जीत, 4 हार, 6 पॉइंट (-0.620 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार, 4 पॉइंट (-0.725 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार, 4 पॉइंट (-0.961 नेट रन रेट)
ये भी पढ़ें :-