IPL 2023: 99 रन ठोक धवन के पास पहुंचा ऑरेंज कैप, हैट्रिक लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में राशिद का बवाल

IPL 2023: 99 रन ठोक धवन के पास पहुंचा ऑरेंज कैप, हैट्रिक लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में राशिद का बवाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 16 में रविवार का दिन पूरे सीजन भर याद किया जाएगा. इस दिन क्रिकेट के इतिहास में सबकुछ देखने को मिला जो अब तक फैंस मिस कर रहे थे. कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला था जिसमें अंतिम ओवर में कोलकाता ने बाजी मार ली. इस जीत की कहानी केकेआर के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लिखी. रिंकू ने यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. राशिद खान की हैट्रिक के बाद लगा था कि गुजरात अब ये मुकाबला आसानी से जीत लेगी लेकिन तभी रिंकू ने पूरा मैच ही पलट दिया और कोलकाता को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.

 

वहीं पंजाब और हैदराबाद के मुकाबले में कप्तान शिखर धवन की 99 रन की पारी की तारीफ हर कोई कर रहा है. पूरी टीम ढेर हो गई थी लेकिन धवन ने पारी संभाले रखा और टीम को सम्मानित स्कोर तक पहुंचाया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर ऑरेंज कैप किसके पास पहुंचा और किसने लगाया पर्पल कैप पर दांव.

 

ऑरेंज कैप

 

हैदराबाद के खिलाफ 99 रन की पारी खेल शिखर धवन ने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है. धवन ने 3 मुकाबलों में 149 की स्ट्राइक रेट और 225 की औसत के साथ कुल 225 रन ठोक डाले हैं.  दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं. ऋतु बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. ऋतुराज ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने 94.50 की औसत और 161.53 की इकॉनमी के साथ कुल 189 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर अकेले दम पर टीम को आगे बढ़ा रहे हैं. वॉर्नर ने 3 मैचों में 50.67 की औसत और 117.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 158 रन बनाए हैं.

 

चौथे नंबर राजस्थान रॉयल्स के धांसू ओपनर जोस बटलर हैं. बटलर ने 3 मुकाबलों में 50.67 की औसत और 180.95 की स्ट्राइक रेट से कुल 152 रन बनाए हैं. आखिरी नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के अटैकिंग ओपनर काइल मेयर्स हैं. मेयर्स ने 3 मुकाबले खेले हैं और 46.33 की औसत और 187.83 की स्ट्राइक रेट से कुल 139 रन बनाए हैं.

 

पर्पल कैप

 

पर्पल कैप की सूची में केकेआर के खिलाफ हैट्रिक लेकर राशिद खान ने नया इतिहास बना दिया है. राशिद पहले नंबर पर हैं. राशिद ने 3 मुकाबलों में 7.83 की इकॉनमी के साथ कुल 8 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. चहल ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और 7.83 की इकॉनमी के साथ कुल 8 विकेट ले चुके हैं.

 

इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं. पहले और दूसरे मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड ने 2 मैचों में 7.87 की इकॉनमी के साथ कुल 8 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर लखनऊ के ही गेंदबाज रवि बिश्नोई हैं. बिश्नोई कमाल की फिरकी फेंक रहे हैं. इस गेंदबाज ने 3 मैच खेले हैं और 6.25 की इकॉनमी के साथ कुल 6 विकेट लिए हैं. पांचवें नंबर पर गुजरात का गेंदबाज अल्जारी जोसेफ हैं. अल्जारी ने 3 मैचों में 7.41 की इकॉनमी के साथ कुल 6 विकेट लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

12 मैचों के बाद दिखा असली IPL, GT-KKR मुकाबले ने रोकी फैंस की धड़कनें, 3 ओवरों में जीत गई शाहरुख खान की टीम

SRHvsPBKS: शिखर धवन ने खेली IPL 2023 की अनोखी पारी, 99 रन पर नाबाद रह रचा इतिहास और बनाए रिकॉर्ड