IPL 2023 Replacement: दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की जगह आया 20 साल का जांबाज, MI में बुमराह की जगह लेगा ये धुरंधर

IPL 2023 Replacement: दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की जगह आया 20 साल का जांबाज, MI में बुमराह की जगह लेगा ये धुरंधर

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने दो स्टार खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. हम ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की बात कर रहे हैं. पंत को अभिषेक पोरेल ने रिप्लेस किया है. जबकि मुंबई इंडियंस ने बुमराह की जगह संदीप वॉरियर को लिया है. पंत और बुमराह पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हैं. 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में अब जाकर इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है.

 

 

 

पंत- बुमराह पूरे सीजन से बाहर

 

बता दें कि पिछले साल पंत को सड़क दुर्घटना के दौरान काफी गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद से वो इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और अस्पताल में इलाज के बाद अब घर में अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं. पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई है. वहीं बुमराह की बात करें तो पीठ की चोट के चलते बुमराह ने पहले एशिया कप, फिर टी20 वर्ल्ड कप मिस किया था. ऐसे में बुमराह की वापसी में भी समय लग सकता है.

 

 

 

आईपीएल ने एक बयान में कहा कि, पोरेल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने 16 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इसमें 3 लिस्ट ए और बंगाल के लिए इतने ही टी20 मुकाबले शामिल हैं. जबकि संदीप वॉरियर की बात करें तो संदीप ने भारत के लिए खेला है. संदीप ने 68 टी20 खेले हैं और 62 विकेट लिए हैं. इससे पहले वो कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 5 आईपीएल मुकाबले खेले हैं.

 

पोरेल दिल्ली कैपिटल्स में 20 लाख और मुंबई इंडियंस ने संदीप वॉरियर को 50 लाख रुपए में खरीदा है.

 

ये भी पढ़ें:

एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने बताया मास्टरप्लान

बड़ी खबर : श्रीलंका को न्यूजीलैंड दौरे पर मिला दूसरा जख्म, WTC के बाद अब ODI वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी टीम