आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब हुई है. दिल्ली कैपिटल्स को लगातार 2 मैचों में दो हार मिल चुकी है. आखिरी बार दिल्ली को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को दिल्ली राजस्थान के होम ग्राउंड पर तीसरा मुकाबला खेल रही है जिसमें दिल्ली ने कई अहम बदलाव किए. इसमें मनीष पांडे ने डेब्यू किया जबकि रिकी पोंटिंग के सबसे भरोसेमेंद बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को प्लेइंग से बाहर कर दिया. शॉ के बाहर होने की खबर जैसे ही फैंस को लगी, सभी ने रिकी पोंटिंग को ट्रोल कर दिया. लेकिन कुछ ही समय बाद फैंस को अपने शब्द वापस लेने पड़े.
शॉ को बनाया इम्पैक्ट प्लेयर
लेकिन दिल्ली की पारी जैसी ही शुरु हुई रिकी पोंटिंग ने फैंस को झटका दे दिया. क्योंकि क्रीज पर वॉर्नर के साथ ओपनिंग के लिए पृथ्वी शॉ थे. ऐसे में फैंस को समझ नहीं आया कि ये कैसे हुआ. हालांकि बाद में पता चला कि रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ को इम्पैक्ट प्लयेर बनाया और उनकी जगह खलील अहमद को बाहर कर दिया.
फिर फ्लॉप हुए शॉ
पोंटिंग की इस सोच को देखते हुए फैंस फिर से ताली पीटने लगे लेकिन शॉ अपनी खराब फॉर्म के चंगुल से बाहर नहीं निकल पाए. पृथ्वी शॉ को मैच की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने बिना खाता खोले पवेलियन पहुंचा दिया. शॉ का कैच विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन ने धांसू तरीके से लिया.
बता दें कि शॉ लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अब तक इस बल्लेबाज ने दो पारी में सिर्फ 19 रन ही बनाए हैं. दलीप ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने धांसू प्रदर्शन किया था. इसी की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिला लेकिन वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए.
हालांकि अब तीन पारी में लगातार फेल होने वाले पृथ्वी शॉ पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि, शॉ को अगले मैच से बाहर किया जा सकता है. लेकिन इससे भी बुरा दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाले मनीष पांडे के साथ हुआ. मनीष पांडे को भी बोल्ट ने 0 पर ही बोल्ड कर दिया. ऐसे में पांडे के ड्रीम डेब्यू पर बोल्ट ने पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू कर मनीष पांडे ने रचा इतिहास, विराट कोहली- धोनी की लिस्ट में की एंट्री
चेन्नई और मुंबई का मैच भारत- पाकिस्तान जैसा, हरभजन का बड़ा बयान कहा, कोई खिलाड़ी इसका हिस्सा बनता है तो...