IPL 2023 : क्रिस गेल और डिविलियर्स क्या फिर RCB के लिए करेंगे वापसी, कहा - प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो...

IPL 2023 : क्रिस गेल और डिविलियर्स क्या फिर RCB के लिए करेंगे वापसी, कहा - प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज होने में जहां कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. वहीं सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में भी जुटी हुई है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जहां पूर्व खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. वहीं आरसीबी ने साल 2023 के लिए नई जर्सी भी लांच की है. इसी समारोह के दौरान आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी वहीं पर मौजूद थे. इन दोनों खिलाड़ियों से जब आरसीबी में फिर से वापसी करने और खेलने पर सवाल किया तो बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.

वापसी के लिए तैयार गेल 


क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को आरसीबी के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया. बेंगलुरु के खचाखच भरे मैदान में जब गेल से पूछा गया कि आप आरसीबी के लिए अभी भी खेलना चाहते हैं. इस पर गेल ने कहा, "मैं सच कहूं तो फिर से वापसी करके खेलना चाहता हूं और इसमें काफी मजा आएगा."

मुझे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी 


वहीं गेल के अलावा डिविलियर्स ने हालांकि वापसी की संभावनाओं से इनकार कर दिया और कहा, "मेरे हिसाब से हमारी टीम काफी जबरदस्त है और इस समय तो मुझे प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिलेगी. इसलिए यही बेहतर है कि हम फैंस की तरह बाहर से सपोर्ट करे ताकि वह ट्रॉफी जीत सके."

 

ये भी पढ़ें :- 

BCCI के सालाना कांट्रेक्ट से बाहर हुए ये 7 धुरंधर, जिसमें 6 के करियर पर लटकी तलवार!

WPL 2023 : जैवलिन थ्रोअर का धमाका, बल्ले से जड़े 271 रन, 16 विकेट से जीती पर्पल कैप, जानिए कौन है ये मुंबई इंडियंस की चैंपियन खिलाड़ी